Sunday 16 October 2011

खुफिया एजेंसियों, दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने हादसा होने से बचाया


Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 16th October 2011
अनिल नरेन्द्र
दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और हमारी गुप्तचर एजेंसियां इस बात के लिए बधाई की पात्र हैं कि उन्होंने समय रहते दिल्ली को एक और खतरनाक आतंकी विस्फोट से बचा लिया। दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने लश्कर-ए-तोयबा और बब्बर खालसा की दीपावली पर दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी। खुफिया एजेंसियों की मदद से हरियाणा के अम्बाला कैन्ट रेलवे स्टेशन से पांच किलो से ज्यादा विस्फोटक, पांच डेटोनेटर और टाइमर से लदी लावारिस कार पकड़ ली गई। खुफिया एजेंसियों ने 10 दिन पहले यह जानकारी उपलब्ध कराई थी कि विस्फोटों से लदी एक कार उत्तर भारत के किसी शहर की ओर बढ़ रही है। पुलिस हरकत में आई और अम्बाला में इस कार को जब्त कर लिया। कार पर पंचकुला का नम्बर एचआर 03-0058 था, जो जांच में फर्जी पाया गया। नम्बर प्लेट पर जो नम्बर लिखा था वह कार की आरसी से मेल नहीं खाता था। जांच में पता चला कि गाड़ी जम्मू से आ रही है और उसे अम्बाला होते हुए दिल्ली भेजने का प्लान है। दीपावली मुबारक हो, कुछ खास होना चाहिए...। ऐसा एसएमएस और इस पर जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने चुस्ती दिखाई और आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया। एसएमएस नेपाल के एक मोबाइल से भेजा गया था और जिस नम्बर पर यह एसएमएस भेजा गया वह नम्बर जम्मू-कश्मीर का है। पुलिस को प्राथमिक जांच में कुछ भी नहीं मिला। दोबारा जब विशेषज्ञ टीम ने कार की बारीकी से जांच की तब जाकर पता चला कि कार के दरवाजे में जहां से शीशा नीचे जाता है उस विन्डो में विस्फोटक छुपाए गए थे। पहली बार पुलिस उसे ढूंढने में गच्चा खा गई थी। विस्फोटक पाउडर को दरवाजे की दोनों परतों के बीच तीन पालिथीन खाकी लिफाफे में छिपा रखा था। तीनों पैकेटों में 5 किलो 650 ग्राम विस्फोटक था। इसके अलावा पांच डेटोनेटर, दो टाइमर, लिंक वायर और चार फ्यूज बरामद हुए। विशेष जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एसीपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और लश्कर का नाम सामने आ रहा है। इनके जरिये ही कार को अम्बाला तक लाया गया। विस्फोटक बब्बर खालसा के लिए था और इसका इस्तेमाल दिल्ली में किया जाना था। प्राथमिक जांच से यह भी पता चला है कि कार को जम्मू से दिल्ली ले जाया जा रहा था। कार में मिठाई का डिब्बा मिला था जिस पर जम्मू से बाड़ी ब्राहना की दुकान का पता है। दो अखबार भी मिले। जो विस्फोटक बरामद हुआ है वह अमोनियम नाइट्रेट सीमा पार आतंकी इस्तेमाल करते हैं। आईएसआई की इसमें छाप साफ है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हैड क्वाटर पाकिस्तान में है और वहीं से वह यह गतिविधियां संचालित करता है। कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि आईएसआई पंजाब में भी आतंकवाद को दोबारा उठाने का प्रयास कर रही है। सन् 2009 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मेन गेट के बाहर एक बैग स्पेशल सेल ने बरामद किया था तो उसमें भी विस्फोटक के साथ एक मिठाई का डिब्बा मिला था, वो डिब्बा भी इसी दुकान का था जैसा डिब्बा अम्बाला कार में मिला। हमारी खुफिया एजेंसियों, दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा हादसा होने से तो बचा लिया पर दीपावली तक का समय चुनौतीपूर्ण है और पूरी सतर्पता बरतनी होगी।

No comments:

Post a Comment