Friday 26 August 2016

जेएनयू का अनमोल `रत्न'?

जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी छात्रों के समर्थक नेता अनमोल रत्न ने विश्वविद्यालय की एक पीएचडी छात्रा को हॉस्टल में बुलाकर दुष्कर्म किया। अनमोल ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) का दिल्ली का अध्यक्ष है। जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय पीड़िता जेएनयू में पीएचडी प्रथम वर्ष में शोध कार्य कर रही है। रविवार को पीड़िता ने वसंत पुंज नार्थ थाने में अपने साथ बलात्कार होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने अनमोल रत्न के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि गत जून महीने में उसने एक मराठी फिल्म सैराठ देखी थी। उस फिल्म की कॉपी लेने के लिए अपनी फेसबुक पर भी लिखा था। आरोपी अनमोल ने उससे सम्पर्प किया और फिल्म की कॉपी देने की बात कहकर उसे अपने ब्रह्मापुत्र हॉस्टल में बुलाया था। गत 20 अगस्त को वह अनमोल के पास हॉस्टल गई। अनमोल ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर उसे धमकी दी। अनमोल रत्न तब से फरार है और अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया। जेएनयू में रेप के इस मामले ने चुनावों से पहले ही माहौल को एक बार फिर से गरमा दिया है। इस मामले के बाद जहां प्रशासन ने घटना की निन्दा करते हुए भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है वहीं सोमवार को एबीवीपी काफी सक्रिय रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वामपंथी विचारधारा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर में सैनिकों के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। आईसा और वामपंथी कार्यकर्ता कभी ब्लैकमेल करके, कभी भय दिखाकर, कभी मदद के बहाने और कभी नशे-सा स्वाद चखा कर भोलीभाली बहनों को अपना शिकार बनाते हैं। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में यह पहली घटना नहीं है। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कई शिक्षकों के ऊपर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। कार्यकर्ता सौरभ शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में एक बहुत बड़ा तबका वामपंथियों का है जो ऐसे मामलों की लीपापोती करते हुए केस को खत्म कर देते हैं। हम लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यही लोग हैं जो बेखौफ आजादी, पिंजरा तोड़ और महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करते थकते नहीं और हकीकत में ऐसी घिनौनी हरकतें करते हैं। अनमोल रत्न की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मगर सूत्रों के अनुसार आरोपी जेएनयू परिसर में ही छिपा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment