बिहार में लोक गायिका देवी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम’’ पर माफी मांगनी पड़ी। ये घटना 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में घटी। शिक्षाविद मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल विचार परिषद और दिनकर न्यास समिति ने पटना के बापू सभागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। अटल विचार परिषद के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहले दिन गांधी मैदान में अटल दौड़ का आयोजन था और दूसरे दिन दुनियाभर से आए लोगों को अटल सम्मान दिया जाना था। अर्जित शाश्वत चौबे बिहार की भागलपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। अर्जित बताते हैं चूंकि लोक गायिका देवी की फ्लाइट थी इसलिए उनको अटल सम्मान देने के बाद उनके एक गीत सुनकर उन्हें विदा करना था। उन्होंने गांधी और अटल जी दोनों का प्रिय भजन गाया, जिस पर पीछे बैठे कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। देवी ने बापू के प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम गाना शुरू किया तो सभागार में कुछ लोगो ने उन्हें दूर करना शुरू कर दिया। कहा, गाने की ये सही पंक्तियां नहीं है। इनको लेकर वे अपनी बात रख रही थीं पर शोरगुल इतना तेज हो गया था कि वे लोग उनकी कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं थे। इस बीच देवी ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें के नारे लगाए। लोगों ने सभागार में जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब यह हंगामा हो रहा था और देवी को दूर किया जा रहा था तब सभागार में सांसद रविशंकर प्रसाद, संजय पासवान, सीपी ठाकुर भी मौजूद थे। इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रघुपति राघव राजा राम गाने के बाद देवी सबसे माफी मांगते हुए कहती हैं, अगर आप हर्ट (आहत) हुए हैं तो मैं उसके लिए सबको सॉरी कहती हूं। देवी के ये कहने के बाद वो पोडियम के पास से हटती हैं और भाजपा नेता अश्विनी चौबे जय श्रीराम का नारा लगवाते हैं। जेडीयू प्रवक्ता नवल शर्मा कहते हैं बिहार महात्मा गांधी की कर्मा वाली रही है। बिहार सरकार के किसी भी दफ्तर में गांधी जी के सिद्धांत लिखे मिल जाएंगे। गांधी वादी मूल्यों में हमारे नेता और हमारी कट्टर आस्था है। कांग्रेस ने इस प्रकरण पर भाजपा को घेरा। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोक गायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया। रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम उनसे सुना नहीं गया। उन्होंने लिखा दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं, लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं करते हैं। दिखावे के लिए बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेते हैं लेकिन असल में उनका अपमान करते हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा संघियों और भाजपाईयों को जय सियाराम, जय सीताराम के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी हैं तथा उन्होंने गायिका देवी से माइक पर माफी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाए जय श्रीराम के नारे लगवाए।
-अनिल नरेन्द्र