Thursday 15 April 2021

कुंभ में 35 लाख ने लगाई डुबकी

हरिद्वार कुंभ में सोमवती अमावस्या के शाही स्नान में हर की पैड़ी समेत ऋषिकेश मुनी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कुंभ मेला प्रशासन के मुताबिक 33 लाख लोगों ने कुंभ मेला क्षेत्र में दूसरे शाही स्नान में गंगा में डुबकी लगाई। प्रशासन के मुताबिक शाम छह बजे तक 31 लाख, 23 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। हालांकि कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार तथा कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों की श्रद्धालुओं और 13 अखाड़ों के साधु-संतों ने खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। शोभा यात्रा निकाल रहे साधु-संतों ने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा। हर की पैड़ी पर लोग भारी भीड़ के बीच एक-दूसरे से चिपक कर गंगा में डुबकी लगा रहे थे। इतना ही नहीं, जो साधु-संत, महामंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर सामाजिक दूरी मास्क जरूरी की अपील लोगों से कर रहे थे, वह ही शाही स्नान के वक्त हर की पैड़ी पर इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आए। रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और छह साधु भी कोरोना संक्रमित हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने 80 साधुओं के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर अखाड़ों की शोभायात्रा में फूल बरसा रहे थे। श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश नंद गिरी के मेहमान बने नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह भी रथ पर सवार होकर साधुओं की पेशवाई में शामिल हुए। इस वर्ष पूरे साल में केवल एक ही सोमवती अमावस्या होने के कारण सोमवार के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आकर्षण दिखा। यह स्नान कुंभ काल का पहला शाही स्नान था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment