Thursday 29 April 2021

अब कोरोना वायरस फेफड़ों पर कर रहा है हमला

दूसरी लहर का कोरोना वायरस फेफड़ों पर तेजी से हमला कर रहा है। पहली लहर का कोरोना पूरे फेफड़े को जहां 10 दिन में संक्रमित कर पा रहा था, वहीं अब दो-तीन दिन में ही संक्रमित कर दे रहा है। इस बार संक्रमण दर भी तीन गुणा बढ़ी है। पहले एक संक्रमित व्यक्ति से तीन लोग पॉजिटिव हो रहे थे, इस बार यह आंकड़े आठ-नौ का है। इस बार कोविड-19 के लक्षण अलग हैं। अधिकतर मरीजों में डायरिया, पेट दर्द व बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरन्त टेस्ट कराएं। कोरोना लक्षण के बाद भी एंटीजन व रीयल टाइम वाले मरीज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। कोरोना इंसान के फेफड़ों पर हमला करता है। फेफड़े जैसे-जैसे कमजोर होते हैं वैसे-वैसे इंसान में सांस लेने की शक्ति घटती जाती है और फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ता है। यहां तक कि कई लोगों को वेंटिलेटर की सपोर्ट देकर जान बचाने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस महामारी के दौर में थर्मल एनएक्टिवेशन ऑफ सॉर्स कोविड वायरस पर किए गए शोध के बाद आए प्रमाण में लोगों के अंदर उम्मीद की किरण जगा दी है। इस शोध का निष्कर्ष यह है कि आप कोरोना वायरस को खत्म करने का रामबाण उपाय है। बता दें कि वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए शोध से संबंधित रिपोर्ट जर्नल ऑफ लाइफ साइंस में भी प्रकाशित की गई है। इस तरह अब जो कोरोना वायरस है वह पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। सिर्फ सुरक्षा ही उपाय है। हर टाइम मास्क पहने रखिए, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हैंड सैनिटाइज करते रहें। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment