Thursday 15 April 2021

एंटीलिया के बाद एनकाउंटर का था प्लान

मुंबई की तलोजा जेल पहुंच चुके पूर्व एपीआई सचिन वाजे को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 27 दिनों की कड़ी पूछताछ में यह सामने आया है कि वाजे जिलेटिन केस के बाद कुछ बड़ा करने वाला था। इसकी डिटेल एनआईए की टीम जल्द सार्वजनिक कर सकती है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो कांड के बाद वाजे एक एनकाउंटर की प्लानिंग कर रहा था। इसमें वह कुछ लोगों का एनकाउंटर कर पूरे मामले को उनके सिर पर डालने वाला था। यह एनकाउंटर औरंगाबाद से चोरी मारुति ईको कार में किया जाना था। एनआईए को शक है कि इस एनकाउंटर में मनसुख हिरेन को भी शिकार बनाया जा सकता था। जांच में यह भी सामने आया है कि इस एनकाउंटर में दिल्ली के एक अपराधी को भी मारने की प्लानिंग थी। इससे पहले ही एनआईए की एक केस में एंट्री हो गई और वाजे की प्लानिंग फेल हो गई। एनआईए ने कोर्ट में कहाöअब और पूछताछ की जरूरत नहीं। इससे पहले एनआईए ने कोर्ट को खुद कहा था कि वाजे से हमें और पूछताछ की जरूरत नहीं है। मतलब उसने जिलेटिन केस की जांच लगभग पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि एनआईए जल्द दोनों केसों का खुलासा कर सकती है। एनआईए जबरन वसूली रैकेट की गहराई से जांच में जुटी है। इस बीच ताजा सामने आए सुबूतों से पता चला है कि निलंबित अधिकारी सचिन वाजे और उनके बॉस रह चुके पूर्व पुलिस अधिकारी एनकाउंटर किंग के नाम से विख्यात प्रदीप शर्मा के बीच काफी घनिष्ठ संबंध रहे हैं। एक प्रमुख नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ने बताया कि शर्मा ने 2016 में अपने करीबी वाजे को बचाने के लिए कथित तौर पर भाजपा की सरकार से सम्पर्क किया था। भाजपा विधायक ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहाöयह बैठक मुंबई हवाई अड्डे पर स्थित होटल लीला केंमिपंस्की में हुई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक जाने-माने व्यक्तित्व, जो असंख्यक पुलिस मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए जाने जाते थे, व्यक्तिगत रूप से बैठक के लिए होटल आए थे। बैठक के दौरान उन्होंने एक भाजपा नेता से पुलिस विभाग में अपने पूर्व अधीनस्थ वाजे को बहाल करने का अनुरोध किया, लेकिन भाजपा सरकार ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शर्मा के प्रयास विफल रहने के बाद, शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व ने पुलिस विभाग में वाजे को बहाल करने के लिए भाजपा से सम्पर्क किया था। एनआईए कोर्ट ने वाजे को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में तलोजा जेल भेज दिया। सुनवाई के दौरान एनआईए ने बताया कि उन्हें वाजे के पास कई लाख कैश, बेनामी कारतूस व बैंक खाते में जमा डेढ़ करोड़ रुपए राशि की जानकारी मिली। एजेंसी ने दावा किया कि एंटीलिया से जुड़ी साजिश में हिरेन भी शामिल था। जिसके चलते उसकी जान गई।

No comments:

Post a Comment