बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव तो मैदान में उतर ही चुके हैं। अगर कमी महसूस की जा रही है तो कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कमी महसूस की जा रही थी। सियासी गलियारों में सवाल पूछा जा रहा था कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से राहुल गांधी कहां गायब हो गए? जब बिहार का चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। अंतत राहुल गांधी बिहार पहुंच ही गए और अगर यह कहा जाए कि उन्होंने एक ड्रेमेटिक एंट्री की तो यह कहना गलत नहीं होगा। राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी की रैलियों ने ही हंगामा खड़ा कर दिया। अपनी पहली रैली में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया। अपनी पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेन्द्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वह कर देंगे। उन्हें कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर डांस करो तो वो डांस कर देंगे। चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो क्योंकि चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी दिखाई ही नहीं देंगे। चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी जी अंबानी जी की शादी में दिखाई देंगे। किसानों-मजदूरों के साथ नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे। उन्होंने कहा वो आपकी वोट चोरी में लगे हुए हैं क्योंकि वो कहते हैं यह इलेक्शन वाली बीमारी खत्म कर दो। महाराष्ट्र और हरियाणा में इन्होंने चुनाव चोरी किया है और बिहार में पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार की आवाम की सरकार न बने। महागठबंधन की गारंटी है कि हर वर्ग, जात, धर्म की सरकार बिहार में बनाएंगे और किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उन्होंने क्या किया है? जनता का ऐसा विकास चाहती है जहां अडानी को एक-दो रुपए में जमीन दी जाए और लोगों को रोजगार न मिले। राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने निंदा की है। भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को एक लोकल गुंडे जैसी भाषा बताया और लिखा, राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुलेतौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्स का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है। वहीं दरभंगा की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि जमीन की कमी हैं तो फिर अडानी को एक रुपए में कौन सी जमीन दी जा रही है? उन्होंने कहा, जब अंबानी-अडानी को जमीन देनी होती है तो जमीन मिल जाती है। जब किसान से जमीन छीननी होती है तो दो मिनट में जमीन मिल जाती है। बिहार के बच्चों को बिजनेस या कारखाना चलाना हो तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है। इसी दौरान राहुल गांधी ने (शायद पहली बार सार्वजनिक रूप से) घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। चलते-चलते राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मोर्चे पर पीछे धकेला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब महागठबंधन की ओर उम्मीद से देख रही है। हम बिहार को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे। हमें मेड इन चाइना नहीं अब मेड इन बिहार चाहिए। उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा राज्य के युवा दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन अंत में पेपर लीक हो जाता है। कुछ चुने लोगों को एग्जाम से पहले पेपर दे दिया जाता है। यही शिक्षा व्यवस्था का हाल बदलना है। आप राहुल की दलीलों से सहमत हों या न हों पर इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि जो वो कह रहे हैं उसमें बहुत दम है और बिहार में इसी बदलाव की भी जरूरत है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment