Saturday 31 October 2020

निकिता की हत्या में लव जेहाद का एंगल

कम से कम निकिता तोमर केस में हरियाणा पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को दोनों को अदालत में भी पेश कर दिया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा निकिता की हत्या कर दी गई। एसपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी ने बताया कि बीकॉम फाइनल की छात्रा निकिता (21) सोमवार को अग्रवाल कॉलेज से पेपर देकर घर लौट रही थी तभी मुख्य आरोपी तौसीफ ने निकिता को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। इंकार करने पर आरोपी ने तमंचे से छात्रा के सिर में गोली मार दी। छात्रा गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तौसीफ व उसका साथी रेहान कार में सवार होकर फरार हो गए। तौसीफ और रेहान को नूंह से गिरफ्तार किया गया। तौसीफ पुत्र जाकिर गुड़गांव से सोहना के कबीर नगर का रहने वाला है। वहीं रेहान नूंह जिले के रीवासन का है। नाराज परिजनों व विभिन्न संगठनों ने दोपहर को बल्लभगढ़ में नेशनल हाइवे व बीके चौक पर दिनभर जाम लगाए रखा। मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। ऐसा करने में असफल रहने के बाद उसने पहले अपहरण करने का प्रयास किया और नाकाम रहने पर लड़की को गोली मार दी और हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि अगर उनकी बेटी समुदाय विशेष होती तो उसे न्याय मिल जाता। छात्रा निकिता के परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह से ही सोहना मेन रोड, सेक्टर-23 स्थित अपना घर सोसाइटी के सामने जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को या तो फांसी दो या फिर एनकाउंटर कर उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। उनका कहना है कि जब वीडियो में साफ है कि आरोपी ने ही हत्या की है तो उसे तुरन्त सजा क्यों नहीं दी जा सकती? हम न्याय के लिए 15 साल तक इंतजार नहीं कर सकते। वहीं निकिता के पिता का दावा है कि आरोपी की मां पिछले दो साल से बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के अनुसार मामला संज्ञान में आने के बाद तुरन्त प्रभाव से क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशानिर्देश दिए थे। जिस पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम फरीदाबाद से पलवल एवं मेवात तक चलाए गए पांच घंटे के ऑपरेशन के दौरान आरोपित को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपित वर्ष 2018 में भी लड़की को अपने साथ ले गया था जिस पर मामला थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपित तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपित फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है और वह थर्ड ईयर में है। दूसरा आरोपित रेहान निवासी रीवासन मेवात का रहने वाला है। इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपितों को दोषी साबित करवा कड़ी सजा दिलाई जाएगी। यह एक और लव जेहाद का मामला लगता है।

No comments:

Post a Comment