Saturday, 31 October 2020
अगले महीने आ जाएगी ऑक्सफोर्ड की कोविड वैक्सीन?
दुनियाभर में कोरोना के संक्रमण के कारण मचे कोहराम के बीच अच्छी खबर यह है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन नवम्बर के पहले हफ्ते से उपलब्ध हो सकती है। ब्रिटेन के अस्पतालों के स्टाफ से कहा गया है कि जल्द ही उन्हें टीके की पहली खेप सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पतालों से कहा गया है कि वह नवम्बर से शुरू हो रहे सप्ताह से वैक्सीन के वितरण की तैयारी शुरू कर दें। ब्रिटेन के अस्पतालों में अन्य सभी नैदानिक परीक्षणों को रोक दिया गया है, क्योंकि सभी संसाधन ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनका वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी में जुट गए हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों और वयस्कों दोनों पर अच्छा असर दिखा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन देने के बाद बुजुर्गों में एंटीबॉडीज और टी सेल बने, जो कोरोना वायरस को मात देने में व्यक्ति को सक्षम बनाते हैं। परीक्षण में शामिल बुजुर्ग वॉलंटियर के पिछले जुलाई में लिए गए रक्त के नमूनों से मिली रिपोर्ट के आंकड़े के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है कि टीका देने के बाद उनमें अच्छी-खासी मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है। वहीं 18 से 55 साल की आयु वर्ग के वॉलंटियर में भी अच्छा प्रभाव दिखा। बता दें कि यूनिसेफ टीकाकरण के लिए इस साल के अंत तक 52 करोड़ सीरिंज्स का भंडारण करेगा। 50 लाख सेफ्टी बॉक्स भी खरीदेगा ताकि सीरिंज और सुइयों को सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। वैक्सीन से पहले दुनियाभर में सीरिंज और सेफ्टी बॉक्स पहुंचाने की तैयारी है। हम उम्मीद ही नहीं, प्रार्थना करते हैं कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की यह कोरोना वैक्सीन अगले महीने तक आ जाए और दुनिया थोड़ी राहत की सांस ले सके।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment