Showing posts with label Laila Khan. Show all posts
Showing posts with label Laila Khan. Show all posts

Tuesday, 17 July 2012

लव, प्रॉपर्टी और धोखा लैला की सच्ची फिल्मी कहानी

बीते जमाने के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ 2008 में फिल्म `वफा' में दिखी लैला खान का फिल्मी कैरियर जितना छोटा रहा, उतनी ही छोटी उनकी जिंदगी भी रही। इस हत्याकांड में न केवल लैला और उनकी मां ने जान गंवाई बल्कि परिवार के चार अन्य सदस्य भी मारे गए। मुंबई क्राइम ब्रांच ने डेढ़ साल से लापता पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने नासिक के रंगतपुरी में लैला के फार्म हाउस में मिले 6 नरकंकालों की बरामदगी के बाद यह दावा किया है। मिले 6 नरकंकालों में से 5 महिलाओं के और एक पुरुष का है। इनमें से तीन के सिर पर निशान हैं। इस्तेमाल हुए धारदार चाकू और लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। लैला के तीसरे पति परवेज टाक ने पुलिस को बताया कि पिछले साल सात फरवरी की रात को रंगतपुरी फार्म हाउस पर उनका सलीना (57) से जोरदार झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने एक ठोस चीज सलीना के सिर पर दे मारी जो उनकी मौत का कारण बनी। सलीना पर हुए जोरदार वार और उनकी चीख सुनकर फार्म हाउस पर मौजूद परिवार के बाकी सदस्य लैला (30) उनकी बड़ी बहन अजमीना (32) उनके जुड़वा भाई-बहन जारा और इमरान (25) और एक रिश्तेदार रेशमा घटनास्थल पर दौड़े चले आए। यह देख परवेज ने चौकीदार शाकिर हुसैन वानी (जो किश्तवाड़ का रहने वाला है) को अंदर बुलाया। शाकिर को परवेज ने दो महीने पहले फार्म हाउस पर रखा था। दोनों ने मिलकर पहले इमरान पर लोहे की रॉड से हमला किया। बाद में उन्होंने महिलाओं को एक-एक कर रॉड और चाकू से हमला करके मार डाला। टाक के अनुसार उसने कालीन, चादर और कपड़ों से ढंक कर शवों को दफनाया था जिससे जानवरों तक उनकी गंध न पहुंचे और उन्हें बाहर न निकाल लें। बाद में उन्होंने सबूत मिटाने के लिए फार्म हाउस के एक हिस्से को जला डाला। हत्या का मकसद था लैला की प्रॉपर्टी। लैला की मां सलीना ने अपने दूसरे पति आसिफ शेख को रंगतपुरी के फार्म हाउस और मुंबई स्थित सम्पत्ति का केयरटेकर बनाने का फैसला कर लिया था। यह बात उनके तीसरे पति परवेज को अच्छी नहीं लगी। इसलिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। तीन शादियां करने वाली लैला की मां का दुबई में बसने का इरादा, उनके परिवार के पास बड़ी प्रॉपर्टी और हत्या करने वाले परवेज को यह लगने लगा कि उसे धोखा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म के लिए जो मसाला चाहिए, वह असल जिंदगी की इस कहानी में है। वैसे अपने आपको कड़ी सजा से बचाने के लिए परवेज टाक पुलिस को यह कह रहा है कि उसने सम्पत्ति पाने के लिए किसी षड्यंत्र के तहत हत्याएं नहीं कीं। उसका फार्म हाउस पर सलीना से झगड़ा हुआ था और उसने गुस्से में हत्याएं कीं। लेकिन यह तर्प पुलिस के गले शायद ही उतरे। लैला खान के मर्डर का राज खुल गया पर कम लोगों को मालूम है कि इस गुत्थी को सुलझाने में लैला की दो बिल्लियों ने पुलिस की मदद की। लैला कभी भी इन बिल्लियों से अलग नहीं रहती थी। जब पड़ोसियों ने इन बिल्लियों को खाने के लिए भटकते देखा तो उन्हें शक हुआ और राज खुला।

Sunday, 8 July 2012

लैला खान का आतंकवादी कनेक्शन?

2008 में सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ फिल्म `वफा' से चर्चित हुई अभिनेत्री लैला खान का अजीबोगरीब किस्सा आजकल सुर्खियों में है। यह लैला खान कौन है, इसका अन्त कैसे हुआ? जब वह आई थी तो ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर सकी लेकिन गुमशुदगी, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और अब हत्या की खबर ने लैला और उससे जुड़ी तमाम बातों को सुर्खियां बना दिया है। न सिर्प लैला बल्कि उसके परिवार, खासकर सौतेले पिता परवेज इकबाल टांक का अतीत भी खासा नाटकीय रहा। लैला के पिता नादिर शाह ने 2011 में मुम्बई में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। परवेज अहमद टांक (लैला का सौतेला पिता) को पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के लिए गिरफ्तार किया था। टांक के पास फर्जी पेन कार्ड बरामद हुआ था, जिस पर नादिर शाह का नाम था, लेकिन फोटो टांक का था। किश्तवाड़ा के एक गैरेज से लैला की मित्सुबिशी कार की बरामदगी के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और उसके जरिये वह टांक तक पहुंची। टांक पहले लकड़ी का कारोबार करता था। बाद में उसने सियासत में किस्मत आजमाई। टांक ने स्थानीय लोगों से 10 लाख रुपए उधार ले रखे थे और वह 2008 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा। तकादा करने वालों के टांक के दरवाजे पर पहुंचने के चलते उसने 2008 के आखिर में किश्तवाड़ छोड़ दिया और 2010 में वह मुंबई पहुंच गया। लैला खान की मां सेलीना पटेल दिल्ली के एक जूनियर आर्टिस्ट की बेटी थी जो 50 के दशक के आखिर में बॉलीवुड किस्मत आजमाने मुम्बई पहुंची। उसने सिर्प एक यादगार भूमिका चेतन आनन्द की हकीकत में निभाई थी। बेटी अभिनेत्री लैला खान ने कथित रूप से मुनीर खान से शादी की थी जो बंगलादेश के आतंकवादी संगठन हरकत उल जेहाद उल इस्लामी का सदस्य था और 2011 में उसकी हत्या कर दी गई थी। जिस परवेज इकबाल टांक ने लैला खान और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या का खुलासा किया है उसे भी लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य कहा जाता है। महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वायड (एटीएस) को शुरू से ही सन्देह रहा है कि लैला खान का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से रहा। लैला की कार एस यूवी का इस्तेमाल दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर सितम्बर 2011 में किए गए बम धमाके में किया गया, बताया जाता है। डोडा रेंज के उपमहानिरीक्षक गरीब दास ने बताया कि लैला और उसके परिवार के अपहरण का मुख्य आरोपी परवेज इकबाल टांक ने पूछताछ के दौरान बताया कि लैला, उसकी मां, बहन और एक मित्र की पिछले साल फरवरी महीने में महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई थी। किसी भी निष्कर्ष पर इसलिए नहीं पहुंचा जा सका, क्योंकि शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। मुम्बई पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था । टांक ने इससे पहले यह कहकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया था कि लैला और उसका परिवार फर्जी पासपोर्ट पर दुबई चला गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 21 जून को टांक को गिरफ्तार किया था। टांक किश्तवाड़ स्थित अपने घर पर लैला की एस यूवी मिलने के बाद छिप गया था। इस अपहरण मामले में दूसरे अभियुक्त और उसके परिवार के सदस्यों को मुम्बई में महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया था। अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों में से इस दूसरे अभियुक्त आसिफ शेख को जुहू से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त परवेज इकबाल टांक पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। पैसे और ग्लैमर की वजह से बॉलीवुड पर हमेशा से अंडरवर्ल्ड की नजर रही है। तो बॉलीवुड का कनेक्शन भी माफिया से जुड़ता रहा है। लैला खान की हत्या किसने की, यह तो लगभग साफ हो चुका है पर क्यों हुई, इसका खुलासा होना बाकी है। लैला खान से आईएसआई कैसे जुड़ती है, इसका भी पता लगाना है। जिस मुनीर खान से लैला ने तीन साल पहले शादी की थी, जो बंगलादेशी आतंकी संगठन हूजी का सदस्य था। बताते हैं कि मुनीर ने ही उसका परिचय लश्कर के खतरनाक आतंकियों से कराया था। खबर तो यह भी है कि लैला ने ही उन आतंकियों को बॉलीवुड में पैसा लगाकर खूब कमवाए और फिर भारत में कश्मीर या अन्य जगहों पर आतंकी कामों में लगाने की सलाह दी थी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि लैला ने ही लश्कर के लिए मुम्बई के भीड़भाड़ वाले इलाकों के नक्शे और तस्वीरें जुटाई थीं। लैला खान का केस इसलिए भी दिलचस्प बन गया है, क्योंकि इसमें सभी कुछ है, ग्लैमर, बॉलीवुड, हूजी, लश्कर इत्यादि।