Thursday, 16 February 2023

आर्थिक प्रागति की गति बढ़ाएगा एक्सप्रोसवे

आजादी के अमृतकाल में दिल्ली-मुंबईं एक्सप्रोसवे के पहले चरण में दिल्ली-दौसा-लालसोढ़ सेक्शन के शुभारंभ से सड़कों के ढांचागत तंत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ गया। प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल व नूंह जिला से होकर गुजरने वाले देश के सबसे लंबे एक्सप्रोसवे के पहले चरण में 12,150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 246 किलोमीटर लंबे सेक्शन का लोकार्पण किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबईं एक्सप्रोसवे दिल्ली और मुंबईं अथवा पांच राज्यों को जोड़ने वाला मार्ग ही नहीं बल्कि यह राजमार्ग हमारी आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने वाला है। यह हरियाणा की सांस्वृतिक पहचान को मुंबईं के आधुनिकरण के साथ-साथ महाराष्ट्र की संस्वृति के साथ भी जोड़ेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिलालपुर में दिल्ली-वडोदरा-मुंबईं एक्सप्रोसवे के लोकार्पण कार्यंव््राम से सीधे जुड़ने के उपरांत जनता से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रोसवे के नूहं से गुजरने से यहां उदृाोग आएंगे, जिससे क्षेत्र का विकास और यहां के लोगों को रोजगार के नाते बहुत बड़ा लाभ होगा। इंप्रास्ट्रक्चर से हमारे देश की आर्थिक प्रागति होगी और निाित रूप से प्राधानमंत्री का भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को साकार करने में सभी राज्य योगदान देंगे। हरियाणा पहले से ही इस दिशा में विशेष योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षो से वेंद्र सरकार ने जितने प्राोजेक्ट हरियाणा को दिए हैं, चाहे वह राजमार्गो के हों या रेलवे के उन सबके माध्यम से हम हरियाणा की और अधिक प्रागति करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक लैंडलाक्ड राज्य है और हमारा प्रादेश इस एक्सप्रोसवे के माध्यम से समुद्री पोर्ट से जुड़ेगा, तो हम निाित रूप से राज्य के एक्सपोर्ट को भी बढ़ाएंगे। यह एक्सप्रोसवे हरियाणा में बनने वाले उत्पादों को देश के बंदरगाहों तक लेकर जाना सुगम बनाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस ऐतिहासिक एक्सप्रोसवे के पहले हिस्से का उद्घाटन होने से इस इलाके के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंप्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से विकास को गति मिलेगी और आने वाले समय में ईं-कॉमर्स व्यापार के बढ़ने से गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राधानमंत्री ने आज दौसा से ही तीन अन्य सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी है। जिनसे अंबाला, कोटपुतली कॉरिडोर से प्रादेश के कईं जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। सरकार का लक्ष्य आईंजीआईं एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने का है। राज्यमंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिह ने कहा कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबईं एक्सप्रोसवे के इस पहले सैक्शन के खुलने से नूंह जिला में विकास की नईं बयार बहने जा रही है।

No comments:

Post a Comment