Tuesday, 18 April 2023

पुलवामा : सरकार की लापरवाही का नतीजा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जाने-माने पत्रकार करण थापर को दिए एक साक्षात्कार में 2019 के पुलवामा हमले के लिए वेंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कईं सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला सिस्टम की अक्षमता और लापरवाही का नतीजा था। मलिक ने भ्रष्टाचार के प्राति प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित जीरो टॉलरेंस नीति पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पीएम को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है। न्यूज पोर्टल द वॉयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अनुच्छेद 370 की समाप्ति और भाजपा नेता राम माधव से जुड़े विवादों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी है। सत्यपाल मलिक के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के साथ कईं अन्य लोग भी सवाल खड़े करते हुए इंटरव्यू के क्लिप ट्वीट कर रहे हैं। कश्मीर में भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाएंगे वुछ नेता मलिक ने कहा। कांग्रोस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि पुलवामा हमला और उसमें 40 जाबांजों की शहादत सरकार की गलती से हुईं। इस ट्वीट के अनुसार नरेंद्र मोदी जी पुलवामा हमला और उसमें 40 जाबांजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुईं। अगर हमारे जवानों को एयरव््राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती। आपको इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने न सिर्प इस बात को दबाया और अपनी छवि बचाने में लग गए। पुलवामा पर सत्यपाल मलिक की बात सुनकर देश स्तब्ध है। कांग्रोस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक जी के खुलासों से ऐसा प्रातीत होता है कि मोदी जी को राष्ट्रहानि से उतना डर नहीं जितना मानहानि से है। वहीं राहुल गांधी ने लिखा—प्राधानमंत्री जी को करप्शन से कोईं बहुत नफरत नहीं है। कांग्रोस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट में लिखा—मैंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की करण थापर के साथ बहुत सावधानी से हुईं बातचीत देखी। माननीय पूर्व राज्यपाल जो कह रहे हैं यदि वो सही है तो यह बहुत परेशान करने वाली बात है। देश के बाहर इसका बहुत खराब असर होगा। आम आदमी पाटा (आप) ने ट्वीट किया—मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं तो दुनिया में कोईं ईंमानदार नहीं। मलिक ने भी बोला है कि मोदी जी को भ्रष्टाचार से कोईं परहेज नहीं है। जो सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, उसके लिए भ्रष्टाचार क्या मुद्दा होगा? तृणमूल कांग्रोस की तेजतर्रार सांसद महुआ मिइत्रा ने लिखा—जम्मूकश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने एक बहुत स्पष्ट इंटरव्यू में पुलवामा के पीछे के झूठ से पर्दा उठाया है। इसमें बताया गया है कि आरएसएस का आदमी अडाणी के लिए वैसे रिश्वत देता है। मुख्य धारी के चुनिंदा मीडिया संस्थानों में इस बारे में खबर प्राकाशित होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का मीडिया संस्थान कब तक रेंगता रहेगा? जाने-माने पत्रकार रवीश वुमार ने सत्यपाल मलिक के एक अन्य प्राकाशित इंटरव्यू में राम माधव पर ट्वीट किया—जगे हैं? एक बात पूछनी थी। राम माधव ने सत्यपाल मलिक को मानहानि का नोटिस भेजा क्यों?

No comments:

Post a Comment