Thursday 13 July 2023

गोलवलकर पर विवादित पोस्टर

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं उलटे-सीधे पोस्टर इत्यादि नजर आने लगे हैं। ताजा उदाहरण मध्य प्रादेश का है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रामुख एमएस गोलवलकर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्टर साझा कर विद्वेष पैलाने के आरोप में कांग्रोस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिह के खिलाफ इंदौर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने संवाददाताओं को बताया—हमें यह शिकायत प्राप्त हुईं थी कि सिंह ने उन बातों को गोलवलकर का कथन बताते हुए इंटरनेट पर डाला जो उन्होंने (पूर्व सरसंघचालक) कहीं-कहीं ही नहीं थी। इस शिकायत परसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देउस्कर ने बताया कि सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे। तुकोगंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वकील और संघ कार्यंकर्ता राजेश जोशी की शिकायत पर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए), (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य पैलाना), धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी), धारा 505 (मानहानि) और धारा 505 (सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से भड़काऊ सामग्री प्रासारित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जोशी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सिंह ने शनिवार को ट्विटर और पेसबुक पर गुरुजी (संघ हलवोर में गोलवलकर का लोकप््िराय नाम) के नाम और तस्वीर वाला विवादास्पद पोस्टर साझा किया ताकि दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और हिन्दुओं में वैमनस्य पैदा कर उन्हें वर्ग संघर्ष के लिए उकसाया जा सके। शिकायत में कहा गया कि गोलवलकर के बारे में सिंह के पेसबुक पोस्ट से संघ कार्यंकर्ताओं और समस्त हिन्दू समुदाय की धार्मिक आस्था कथित तौर पर आहत हुईं है। सिंह के प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जोशी ने कहा—सोशल मीडिया पर सिंह के साझा किए गए पोस्टर में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के बारे में गुरुजी के नाम और तस्वीर के दुरुपयोग से एकदम फजा बातें छापी गईं हैं। उधर कांग्रोस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रोस की प्रादेश इकाईं के मीडिया प्राकोष्ठ के प्रामुख केके मिश्रा ने कहा—सिंह बिना प्रामाण के इंटरनेट पर वुछ भी साझा नहीं करते हैं। गोलवलकर से जुड़े पोस्ट को लेकर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने में पुलिस ने गजब की पुता दिखाईं, लेकिन पुलिस उन भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज करने में हीले-हवाले करती है जो वीडी सावरकर के बारे में तथ्यात्मक बयानों को सोशल मीडिया में काट-छांट कर पेश करते हैं। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment