Thursday, 10 August 2023
क्या डोनाल्ड जेल जा सकते हैं?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर छह जनवरी, 2021 को हुए वैपिटल हिल हिसा के मामले में मुकदमा चल रहा है। रिपब्लिकन नेता ने किसी भी तरह के गलत काम में शामिल होने से इंकार किया है और इस केस को मूर्खतापूर्ण बताया है। ट्रंप पहले से ही जरूरी सरकारी गुप्त फाइलों को गलत तरीके से रखने और एक पोर्न स्टार से गुपचुप तरीके से पैसे का भुगतान करने जैसे दो मामलों में आरोप झेल रहे हैं। ट्रंप पर आरोप क्या है? ट्रंप 2020 का राष्ट्रपति चुनाव डेमोव््रोट नेता जो बाइडन से हार गए थे? उन पर अपनी हार के नतीजों को पलटने की साजिश रचने का आरोप है। उन पर चार अवैध काम करने का आरोप है। अमेरिका को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यंवाही को रोकने की साजिश, किसी सरकारी कार्यंवाही में बाधा डालना और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश रचना। यह चारों आरोप चुनाव यानि तीन नवम्बर, 2020 के तुरन्त बाद से लेकर 20 जनवरी, 2021 यानि व्हाइट हाउस छोड़ने के दिन तक, लगभग दो महीने की अवधि में ट्रंप के काम से जुड़े हैं। पहला आरोप वोटों को जुटाने, गिनती और सर्टिफाईं करने के काम में बाधा डालने के कथित प्रायासों को लेकर है। दूसरा और तीसरा आरोप इलैक्ट्रोल कॉलेज वोटों के सर्टिफिकेशन के काम में बाधा डालने की कथित कोशिशों से जुड़ा है, जिसके कारण वैपिटल हिल हमले को अंजाम दिया गया। चौथा आरोप नागरिकों के वोट देने और उनके वोटों की गिनती के अधिकार में हस्ताक्षेप करने के कथित कोशिशों को लेकर है। ट्रंप 2020 का राष्ट्रपति चुनाव डेमोव््रोट नेता जो बाइडन से हार गए थे, उन पर उनकी हार को पलटने की साजिश का आरोप है। उनके खिलाफ कईं केस चल रहे हैं और कब कौन से केस में ट्रायल होगा यही तय करेगा कि इस केस में कितना वक्त लगेगा। सभी केस एक ही समय में नहीं चलाए जा सकते। इस बात के आसार काफी कम हैं कि चुनाव के दौरान किसी मुख्य केस की सुनवाईं हो। जल्द ही रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन होने वाला है, जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को औपचारिक रूप से चुनेगी। अमेरिकी न्याय प्राणाली में मुकदमे के लिए अधिक समय देने के कईं तरीके हैं, तो यह काफी हद तक संभव है कि ट्रंप एक बार और राष्ट्रपति चुन लिए जाएं और फिर यह ट्रायल शुरू हो। 73 साल के ट्रंप दोषी पाए गए तो उन्हें कड़ी सजा मिलने की संभावना है। मामले की सुनवाईं के लिए जज तान्या चुटकन को नियुक्त किया गया है। तान्या चुटकन की नियुक्ति ओबामा प्राशासन ने की थी। उन्हें ऐसे जज के रूप में जाना जाता है जो कड़ी सजा देते हैं। उधर ट्रंप कहते हैं कि मुझ पर जितने केस करेंगे, मुझे चुनाव में उतना ही फायदा मिलेगा। अभियोजकों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं, उनसे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में उन्हें फायदा मिलेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment