Tuesday, 19 September 2023
14 टीवी एंकरों का बहिष्कार
का बहिष्कार विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 14 टीवी एंकरों के कार्यंव्रमों का विभिन्न मंचों पर बहिष्कार की घोषणा की है। गठबंधन की मीडिया समिति ने इन पत्रकारों के कार्यंव्रमों का बहिष्कार करने और ऐसे टीवी चैनलों या प्लेटफार्मो पर उसकी बहसों में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि नफरत भरा नैरेटिव समाज को कमजोर कर रहा है। इंडिया गठबंधन के इस पैसले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है न्यूज एंकरों की इस तरह से लिस्ट जारी करना नाजियों के काम करने का तरीका है जिसमें यह तय किया जाता है किसको निशाना बनाना है। अब भी इन पार्टियों के अंदर इमरजेंसी के वक्त की मानसिकता बनी हुईं है। न्यूज चैनल आज तक, इंडिया टुडे और जीएनटी के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद ने एक्स पर इस पैसले का विरोध करते हुए लिखा-मैं इस निरवुंश कदम की कड़ी निंदा करता हूं। इस एकतरफा कदम को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
वहीं एनडीटीवी के पूर्व एंकर रवीश वुमार ने भी एक्स (ट्विटर) पर लिखा है-सात साल से मैं बहिष्कार झेलता रहा हूं। सात घंटे भी नहीं हुए ऐसा लग रहा है कि कल 9 साल में प्रधानमंत्री पहली बार प्रेस कांप्रेंस कर ही देंगे। प्रेस की आजादी की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कार्रवाईं को उचित ठहराते हुए कहा कि वुछ चैनलों ने पिछले 9 वषरे से नफरत का बाजार लगा रखा है। गठबंधन ने इस नफरत से भरी कहानी को वैध नहीं बनाने का पैसला किया जो हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। हमने यह निर्णय भारी मन से लिया है। अगर आगे चलकर यह एंकर सुधर जाते हैं तो हम फिर से इनके कार्यंव्रमों में शामिल हो सकते हैं, हमने इनका बायकाट नहीं किया। बस अहसास कराने का पैसला किया है। अगर कोईं एंकर नफरत पैलाने वाली बात करता है जैसा कि इंडिया गठबंधन का आरोप है। उनके कार्यं में विपक्ष के नेताओं के शामिल न होने से क्या हासिल होगा। इस प्रश्न के उत्तर में वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह कहते हैं, एंकर के बहिष्कार से चैनलों की विश्वसनीयता पर एक तरह का हमला किया गया है। कहा गया है कि तुम पक्षपाती हो और जो वुछ 9 सालों से हो रहा था लोग देख रहे हैं।
एंकर का बहिष्कार करना विरोध जताने का एक तरीका है, वो बताना चाहते हैं कि आप जो कर रहे हैं, सही नहीं कर रहे हो। बहुत से एंकर किसी एक नियमित पूर्वाग्रह को लेकर चल रहे हैं और डिबेट कर रहे हैं। वो उसमें एक पक्ष की खाल उधेड़ रहे हैं और दूसरे पक्ष के साथ खड़े हैं या उन्हें वुछ नहीं बोलते हैं। एंकर का काम डिबेट को संचालित करना होता है, किसी पक्ष की तरफ जाना नहीं होता। उधर कनार्टक हाईं कोर्ट ने समाचार चैनल आज तक के सलाहकार संपादक, एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में कहा कि प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसकी जांच होनी चाहिए। अदालत ने पुलिस को त्वरित कार्रवाईं नहीं करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाईं 20 सितम्बर को होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment