Thursday, 21 September 2023

चालीस फीसद सांसदों पर आपराधिक मामले

लोकतंत्र में संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है जहां से पूरे देश के कानूनों को बनाना होता है और अगर संसद में ऐसे सांसद बैठे हों जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हों तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारा लोकतंत्र कितना मजबूत होगा? देश के करीब 40 फीसद मौजूदा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 25 फीसदी सांसदों पर हत्या, हत्या के प्रायास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध तथा गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चुनाव अधिकार निकाय (एडीआर) ने इसकी जानकारी दी है। एडीआर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के प्रात्येक सांसद की संपत्ति और औसत 38.33 करोड़ रुपए है जबकि 53 (सात फीसद) अरबपति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोव््रोटिक रिफाम्र्स (एडीआर), नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईंडब्ल्यू) ने लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। यह आंकड़ा सांसदों की ओर से अपने पिछले चुनाव या इसके बाद का कोईं भी उपचुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया है। लोकसभा की चार सीटों और राज्यसभा की एक सीट खाली है जबकि जम्मूकश्मीर की चार राज्यसभा सीटें अपरिभाषित हैं। एक लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसदों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। विश्लेषण के मुताबिक 763 मौजूदा सांसदों में से 316 (40 फीसद) मौजूदा सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों में जबकि 194 (25 फीसद) मौजूदा सांसदों ने उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें हत्या, हत्या के प्रायास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले हैं। भाजपा के 385 सांसदों में से 139 (36 प्रातिशत), कांग्रोस के 81 सांसदों में से 43 (53 प्रातिशत), तृणमूल कांग्रोस के 36 सांसदों में से 14 (39 प्रातिशत), राजद के 6 सांसदों में से 5 (83 प्रातिशत), भाकपा के 8 सांसदों में से 6 (75 प्रातिशत), आम आदमी पाटा के 11 सांसदों में से तीन (27 प्रातिशत), वाईंएसआर कांग्रोस पाटा के 31 सांसदों में से 13 (42 प्रातिशत) और राकांपा के 8 सांसदों में से तीन (38 प्रातिशत) मामलों ने हलफनामों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। तेलंगाना के सांसद सबसे अमीर हैं। प्राति सांसद उच्चतम औसत संपत्ति वाला राज्य तेलंगाना (24 सांसद) हैं, जिनकी औसत संपत्ति 262.26 करोड़ रुपए है। इसके बाद आंध्र प्रादेश (36 सांसद) हैं जिसकी औसत संपत्ति 150.76 करोड़ है। इसके बाद पंजाब (20 सांसद) आता है जहां औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपए है। — अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment