Thursday 21 September 2023

छह गारंटी पर दांव लगाया

दांव लगाया कर्नाटक की चुनावी सफलता से उत्साहित कांग्रोस पाटा ने रविवार को तेलंगाना में एक विशाल जनसभा की। मैंने इस सभा का वीडियो देखा। इस सभा में अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। एक अनुमान के अनुसार 10 लाख लोग इस जनसभा में आए जहां तक भी नजर जाती थी भीड़ ही भीड़ नजर आती थी। नारों का यह हाल था कि राहुल गांधी ने बोला शुरू किया तो इतने नारे लगे कि वह दो-तीन बार रूक गए। पाटा की कार्यं समिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद हैदराबाद के निकट तुनकगुड़ा में आयोजित कांग्रोस की जनसभा में कांग्रोस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इन छह गारंटी का उल्लेख किया और कहा कि पाटा की सरकार बनने के साथ ही इन्हें पूरा किया जाएगा। राहुल गांधी ने इन छह गारंटी का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रोस की सरकार बनने पर वैबिनेट की पहली बैठक में इन पर मुहर लगेगी। तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रास्तावित हैं। राहुल गांधी ने तेलंगाना की सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएम) को बीजेपी की रिश्तेदार समिति करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और एआईंएमआईंएम के नेताओं के खिलाफ ईंडी, सीबीआईं और आयकर की कार्रवाईं नहीं होती, क्योंकि प्राधानमंत्री मोदी उन्हें अपना मानते हैं। कांग्रोस के पूर्व अध्यक्ष ने भाजपा, बीआरएस और एएमआईंएम के बीच साझेदारी होने का दावा किया और कहा कि कांग्रोस तेलंगाना में इन तीनों दलों से लड़ रही है। जनसभा के दौरान कांग्रोस कार्यं समिति के सदस्य और पाटा के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद थे। सोनिया गांधी ने यहां गांधी नालेज एंड ट्रेनिग सेंटर की आधारशिला रखी। सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पाटा की सरकार बने, जो समाज के सभी वर्गो के लिए काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रातिबद्ध हैं। कांग्रोस की पहली गारंटी है, महालक्ष्मी योजना जिसके तहत महिलाओं को प्रातिमाह ढाईं-ढाईं हजार रुपए देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने और राज्य परिवहन निगम में मुफ्त यात्रा। दूसरी : रेथू भरोसा - इसके तहत किसानों को 1500े0 रुपए प्राति एकड़ वार्षिक खेतिहार मजदूरों को 12000 वार्षिक, धान के लिए 500 बोनस। तीसरी : हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली। चौथी : आवासीय लोगों को आवास बनाने के लिए पांच लाख रुपए की सहायता मिलेगी। पांचवीं : युवाओं के उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 5 लाख रु. तक की आर्थिक सहायता। छठी : बुजुर्गो को 4000 रुपए प्रातिमाह पेंशन और 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्य श्री बीमा योजना का वादा। हम यह तो नहीं कह सकते कि जितनी भीड़ जनसभा में एकत्र हुईं उसमें से अधिकतम वोट में ट्रांसफर होंगे। पर इतना जरूर है कि यह कांग्रोस का अभूतपूर्व शक्ति प्रादर्शन था।

No comments:

Post a Comment