Thursday, 24 October 2024

चूका इजराइल का एयर डिफेंस, नेतन्याहू के घर पर हमला


इजराइल में शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ। यह कल्पना से बाहर था (अब तक) की कोई इतनी जुर्रत कर सकता है कि इजराइल के प्रधानमंत्री के आवास पर सीधा हमला करे। पर हिज्जबुल्ला ने यह करके दिखा दिया। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया कि ड्रोन हमला नेतन्याहू के भूमध्य सागर के तटवर्ती शहर सीजेरिया में स्थित आवास पर हुआ इससे पहले लेबनान से बड़ी संख्या में राकेट और ड्रोन इजराइल पर छोड़े गए थे। इनमें से ज्यादातर को इजराइली एयर fिडफेंस सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया, लेकिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाने वाले ड्रोन को नष्ट करने से सिस्टम चूक गया। इस चूक ने इजराइली सुरक्षा तंत्र की चिंता बढ़ा दी है। हिज्जबुल्ला ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह अब इजराइल के किसी भी कोने पर हमला कर सकता है। इससे पहले सितम्बर में यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल दो हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करके बैनगुरियन एयरपोर्ट के पास तक आ गई थी। यह लगभग वही समय था जब प्रधानमंत्री नेतन्याहू का विमान उतरने वाला था। इस मिसाइल के एयर डिफेंस ने नष्ट करने का दावा किया था। बेजमिन नेतन्याहू ने अपने आवास पर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिज्जबुल्ला ने मेरी हत्या की कोशिश करके बहुत बड़ी गलती की है। उनके कार्यालय ने एक बयान में बताया कि जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी वहां पर नहीं थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी निजी आवास पर छोड़े गए ड्रोन को लेकर कहा, ईरान की प्रॉक्सी हिज्जबुल्ला का मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश करना बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, यह मुझे या इजराइल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने दुश्मनों के खिलाफ युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा। मैं ईरान और उसके प्रॉक्सी से कहना चाहता हूं, जो भी हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकवादियों को खत्म करना जारी रखेंगे। हम अपने बंधकों को गाजा से वापस घर लेकर आएंगे। नेतन्याहू ने कहा कि हमने हत्यारे याहया सिनवार को मार दिया है। इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेइनी ने कहा कि सिनवार से पहले फिलिस्तीन के कई नेताओं के मारे जाने के बाद भी हमास अपना अभियान जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि हमास जिंदा है और जिंदा रहेगा। नेतन्याहू के निजी आवास के पास हमले के बाद इजराइल ने गाजा और लेबनान दोनों मोर्चों पर लड़ाई तेज कर दी है। उधर अमेरिका उन लीक दस्तावेजों की जांच कर रहा है जिसमें आंकलन किया गया है कि इजराइल ईरान पर हमला करने का प्लान बना रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वैध दस्तावेज लग रहे हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के हवाले से चिह्नित सीक्रेट दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि इजराइल ईरान के हमले के जबाव में सैन्य हमले करने के लिए सैन्य साजो-सामान शिफ्ट कर रहा है।

-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment