Thursday, 24 October 2024

जहाजों में बम की अफवाहों से खलबली।

पिछले सप्ताह ही कम से कम 30 ऐसी धमकियां मिलीं थीं जिनकी वजह से विमानों का रूट बदलना पड़ा था। फ्लाइट कैसिंल हुई या फिर काफी देर बाद उड़ान भरी गई। इस साल जून में एक ही दिन में 41 हवाई अड्डों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिली थीं। नागरिक उड्डयन मंत्री राजमोहन नायडू का कहना है कि मैं भारतीय एयरलाइंस को निशाना बनाने वाली हालिया घटनाओं से बहुत चिंतित हूं। इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। इस तरह की शरारती और गैर कानूनी हरकतें गंभीरता का विषय है। एयर इंडिया, विस्तारा, अकासा एयर, स्पाइस जेट, स्टार एयरलाइंस और एलायंस एयर के विमानों को बम की धमकी मिली। उड़ानों को सोशल मीडिया से बम की धमकी दी गई। एक विमान के शौचालय में नोट मिला। भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है। यहां ऐसी अफवाहें भारी नुकसान करती हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार पिछले साल भारत में 15 करोड़ से अधिक यात्रियों ने घरेलू उड़ान भरी। देश में 33 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित 150 से अधिक हवाई अड्डों से रोज 3000 से अधिक उड़ाने लैंड होती हैं या उड़ान भरती हैं। पिछले हफ्ते ये झूठी अफवाहों से स्थिति चरम पर थी। इस दौरान भारत की एयर लाइंस पर 14 अक्टूबर को एक दिन के रिकार्ड 4,84,263 यात्री सवार हुए। भारत में 700 से भी कम वाणिज्यक यात्री विमान हैं। विमानन कपंनियों को मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की बेचैनी बढ़ गई है। गृह मंत्रालय ने उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है। शनिवार की शाम को सिविल एविएशन सिक्यूरिटी ने विमानन कपंनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की जिसमें धमकियों के मद्देनजर यात्रियें को होने वाली असुविधा और आर्थिक नुकसान पर भी चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि इन धमकियों की वजह से हुई अव्यवस्था के चलते करीब 80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर गुमनाम अकाउंट से बम धमकियों में नाटकीय वृद्धि के कारण अपराधियों की पहचान करने के प्रयास जटिल हो गए हैं। खासकर तब जब ईमेल सीधे एयरलाइंस को भेजे जा रहे हैं। इन धमकियों का मकसद साफ नहीं है और ये भी नहीं मालूम है कि इनके पीछे कोई एक व्यक्ति है या कोई गुट। पिछले हफ्ते इस तरह की धमकियां देने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के आरोप में एक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया था। ये स्पष्ट नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन माना जाता है कि इसने चार उड़ानों को निशाना बनाया।

No comments:

Post a Comment