Thursday, 6 February 2025

अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या



उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 वषीय दलित युवती का शव मिलने के बाद परिवार ने पुलिस पर निक्रियता का आरोप लगाया है और कहा है कि गुमशुदी की रिपोर्ट के बावजूद अधिकारियों ने सक्रीयता से उसकी तलाश नहीं की। पीड़िता गुरुवार रात से ही लापता थी, जब वह कथित तौर पर भागवत कथा में भाग लेने के लिए गई थी। जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह उसके जीजा को उसका शव उनके गांव से सिर्फ 500 मीटर दूर एक छोटी नहर में पड़ा हुआ मिला। परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि युवती के हाथ और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे उसके शरीर पर गहरे घाव थे और उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया था। युवती की आंखें फोड़ दी गई थी उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी। परिवार ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा है कि पीड़िता के गांव से दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है। उधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, अगर प्रशासन ने 3 दिन से गूंज रही लड़की के परिवार की मदद की गुहार पर ध्यान दिया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और दोषियों व कथित निष्क्रय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा-यह बहुत गंभीर मामला है। सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में रो पड़े। उन्होंने कहा मैं उसे बचाने में विफल रहा। मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं इन मामले को पीएम मोदी के समक्ष उठाऊंगा। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में सपा रैली में यह मुद्दा उठाया जहां 5 फरवरी को उपचुनाव है। योगी ने कहा कि अयोध्या में एक बेटी के साथ घटना हुई। उनके (सपा) सांसद इस मुद्दे पर नाटक कर रहे है। योगी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन मेरी बात पर गौर करे, जब जांच आगे बढ़ेगी तो सपा के किसी अपराधी की संलिप्तता जरूर सामने आएगी। यह दुख की बात है कि ऐसी भीभत्स घटना पर भी राजनीति हो रही है। यूपी सरकार प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की तुरंत जांच कराए और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलवाएं ताकि दूसरे ऐसी अनुवृत्ति रखने वालों को भी सबक मिले। हम उस युवती को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवार को भगवान धैर्य दें इतनी बड़ी त्रासदी सहने के लिए।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment