Saturday, 8 February 2025

गाजा पर अमेरिका कब्जा करेगा



हमें समझ नहीं आता कि अमेरिकी जनता ने क्या सोचकर इस खुराफाती शख्स जिसका नाम डोनाल्ड ट्रंप है को क्या सोचकर देश का राष्ट्रपति बनाया? यह तो पुरानी दुनिया का नक्शा बदलने के चक्कर में है। आए दिन इनके ऐसे बयान आ रहे हैं। जिसमें पूरी दुनिया में चिंता हो गई है कि यह क्या करने का इरादा रखता है। अब ताजा खबर आई है कि श्रीमान जी कह रहे हैं कि गाजा पट्टी पर अमेरिका कब्जा करेगा और यहां पर रिजार्ट सिटी बनाई जाएगी। यह पश्चिमी एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा। ट्रंप ने कहा कि बदहाल गाजा अब बाधित जगह है, जहां कोई नहीं जाना चाहता है। गाजा बारूदी सुरंगों और आतंकी गुफाओं से पटा पड़ा है। पूरे गाजा को समतल बना कर वहां इंफ्रास्क्ट्रचर डेवलप किया जाएगा। वाशिंगटन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों को मिस्र और जार्डन जैसे देशों में बसाया जाएगा। पश्चिमी एशिया की समस्या को सुलझाने के बारे में अमेरिका ने अब लंबी अवधि के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। ये प्लान दुनिया भर के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इसके नतीजे जल्द ही सामने आएंगे। नेतान्याहू ने कहा ये ऐतिहासिक होने वाला है। ट्रंप ने कहा कि हम वहां मौजूद खतरनाक बमों व अन्य हथियारों को निपिय करेंगे। तबाह हो चुकी इमारत को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी। ट्रंप बोले फिलस्तनियों के पास कोई विकल्प नहीं है। यही कारण है वह गाजा वापस जाना चाहते हैं। पर वहां हर इमारत ढह गई है। ट्रंप के बयान पर हमास प्रवक्ता ने कहा कि हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के निवासियों के पास वहां से भले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र का सऊदी अरब लंबे समय से आ"ान करता रहा है। उसका यह रुख अटूट है। वहीं एक अमेरिका सीनेटर कुन्स ने कहा कि ट्रंप का बयान खतरनाक है, इससे दुनिया में हमारे बारे में सोचने का जोखिम उत्पन्न हो गया है कि हम गैर भरोसेमंद साथी हैं। भारत में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा, गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रस्ताव अस्वीकार्य है। सरकार को मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, गाजा को भविष्य पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोच खतरनाक है। ट्रंप के प्लान में अब तक कई अरब देश विरोध में आ चुके हैं। इनमें प्रमुख अरब देश सऊदी अरब मिस्र, जार्डन, कतर, तुर्किए आ चुके हैं। गाजा पर शासन करने वाले हमास ने तो इसे जातीय नरसंहार दिया है। खतरा यह भी है कि गाजा में अमेरिकी सेना उतार सकता है ट्रंप या इसे लीज पर ले सकते हैं।

-अनिल नरेन्द्र

 

No comments:

Post a Comment