Tuesday, 5 December 2023
गिरफ़्तारी का डर या सियासी चाल?
क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए? ये वो अहम सवाल है जिसका जवाब ढूंढने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एकजुट करने का फैसला किया है. क्योंकि केजरीवाल गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी इस तरह का अभियान चला रही है. पार्टी ने 1 दिसंबर से मई वी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. पहले चरण में यह अभियान 20 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान में आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, पार्षद और सभी पदाधिकारी सभी 0062 मतदान केंद्रों को कवर करेंगे. दिल्ली में. अभियान का दूसरा चरण 12 से 42 दिसंबर तक चलेगा जिसमें जनता से संवाद कार्यक्रम होगा और इसमें जैसे सवाल उठाए जाएंगे. फिलहाल कई लोगों के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्यवाही चल रही है पार्टी के बड़े नेता. दिल्ली में कथित शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, सांसद संजय सिंह जेल में हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेंद्रजन अभी जेल से रिहा नहीं हुए हैं, लेकिन बीमारी के कारण वह जमानत पर हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर बढ़ाता रहता है. ऐसे में पार्टी के इस अभियान का क्या मतलब है? सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि क्या वह वाकई गिरफ्तारी के डर से ऐसी तैयारी कर रही हैं? दूसरा अहम सवाल यह है कि यह मुहिम उनके लिए कितनी कारगर हो सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. होई में केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है. उनका कहना है, बीजेपी साजिश रच रहे हैं और अब केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली को बंद करना चाहते हैं. उन्हें एक पत्रक दिया जाना चाहिए और इसमें उनकी राय ली जाएगी. इस अभियान में केंद्र की ओर से एक पेज का पत्रक है जिसका शीर्षक है. नरेंद्र मोदी क्यों चाहते हैं अरविन्द केजरीवाल को गिरफ़्तार करने के लिए? अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ एक शीट में चार सवाल और उनके जवाब लिखे हैं. ये सवाल है: शराब घोटाला कैसे फर्जी है? मोदी जी, केजरीवाल जी से काम नहीं संभल रहा? क्या मोदी जी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हैं? केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के बाद क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए? इस पूरे पेपर में आम आदमी पार्टी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से निर्दोष हैं। केंद्र की मोदी सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल, लोकपाल आंदोलन से दिल्ली की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने वाले एक बार फिर जनता के बीच हैं.
(अनिल नरेंद्र)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment