Tuesday 19 December 2023

सिम्हा के विजिटर पास पर हंगामा!

कौन हैं प्रताप सिम्हा जिनसे वो लोकसभा पहुंचे और जिन्होंने रंजन धन्वा को छोड़ा? बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का नाम अब भारत के संसदीय इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। बुधवार को संसद में प्रवेश करने वाले 2 लड़कों से मुलाकात हुई। बचपन से ही सांसद उन पर सख्त थे पत्रकार के रूप में उम्र और उसके बाद 2014 में मैसूर कोडागू सीट से सांसद बनने तक पिछले 9 सालों में उन्होंने कई कारनामे किए हैं। सांसदी में सिम्हा न सिर्फ विपक्ष से बल्कि विपक्ष से भी भिड़ चुके हैं। अपनी ही पार्टी के नेता. एस येदियुरप्पा और बसु राजबोमई ने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि पार्टी ने कांग्रेस नेताओं पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं की. नहीं, बुधवार को संसद में जो हुआ उससे संसद की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं .अब हर स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है और नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या विजिटर पास का, हालांकि यह पहली बार है. ऐसा कोई मौका नहीं है जब संसद का सुरक्षा प्रबंधन सवालों के घेरे में हो. विजिटर संसद के पास किसी भी सांसद का कोटा पूरा करने का अधिकार है। इसका फायदा उठाकर दोनों दर्शक दीर्घा तक पहुंच गए, जहां से वे दोनों लोकसभा सदन में कूद गए। और जांच के मुताबिक, हरे रंग के धनवे का इस्तेमाल किया गया था। अध्यक्ष सिम्हा ने कहा कि जो लड़के लोकसभा में कूदे, उनके पास भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा के नाम से जारी आगंतुक पास थे। ऐसा कहा गया है कि ड्रिंडाज़मनुरंजन डी के पिता और उनके परिचित हैं, इसलिए उन्हें पास दिया गया था। यह स्वीकार किया गया है कि एक आरोपी मनोरंजन डीके तीन महीने से अपने विजिटर पास के लिए चक्कर लगा रहा था और पास काफी समय से सवालों के घेरे में है. पास को लेकर सवाल उठ रहे थे. कहा जा रहा था कि जिस तरह से नेता अपने लोगों को पास जारी कर रहे हैं. यह खतरनाक है।जी हां, जेपीसी की रिपोर्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी ने 3-4 अहम सिफारिशें लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी हैं. लोकसभा स्कोर्टी? (अनिल नरेंद्र)

No comments:

Post a Comment