Tuesday 12 December 2023

धीरज साहू के बारे में क्या कहेगी कांग्रेस?

कौन हैं धीरज साहू, जिनके ठिकाने हैं 350 करोड़ रुपये? आयकर विभाग ने ओडिशा, झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की और एक कांग्रेस नेता के पास से करीब 350 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. आयकर विभाग झारखंड से. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा यहां से पैसे बरामद हुए थे. और इन नोटों की गिनती लगातार की जा रही थी और मशीनें भी थक चुकी थीं. गिनती में तीन बैंक अधिकारियों और चालीस मशीनों का इस्तेमाल किया गया था. आयकर विभाग जल्द ही कंपनी के प्रमोटरों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगा. साहू की रांची समेत कई दफ्तरों और घरों पर छापेमारी हुई. सूत्रों ने बताया कि आयकर के किसी भी ऑपरेशन में इतनी बड़ी बरामदगी होती है. 2019 में कानपुर के परफ्यूम कारोबार से 257 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी थी. जुलाई 2018. तमिलनाडु से 163 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी थी. विभिन्न बैंकों में नकदी जमा करने के लिए निर्माण धन और लगभग 200 बैग और सूटकेस का उपयोग किया गया था। बरामद किए गए 176 बैगों में से अधिकांश में 500 रुपये के नोट और 2 हजार रुपये थे। 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद रुपये का प्रचलन बढ़ा। .500 का नोट सबसे बड़ा है। राज्यसभा की वेबसाइट के मुताबिक, धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर 1955 को रांची में हुआ था और उनके पिता का नाम राय साहब वोल्डिब साहू है। वह सांसद बने और जुलाई 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए। मई 2018 में वह तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए। धीरज साहू ने 1977 में राजनीति में प्रवेश किया और लोहार बाग जिले की युवा कांग्रेस में शामिल हो गए। मामले के नतीजे पर जनता का नाराज होना स्वाभाविक है। यह देखकर लोग जानना चाहते हैं कि गांधी परिवार और अपने सांसद धीरज साहू के बारे में क्या कहेंगी और वे देखना चाहते हैं कि पार्टी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी। राहुल गांधी दिन-रात भ्रष्टाचार खत्म करने और उससे लड़ने की बात करते हैं और यहां उनके ही सांसद इस भ्रष्टाचार में बुरी तरह शामिल हैं. अब राहुल गांधी क्या कहेंगे, इस पर बीजेपी का आक्रामक होना स्वाभाविक है. बीजे पीके के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि से शुरुआत, हम मानते हैं कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार और अपराध स्वीकार हैं। यह कांग्रेस की परंपरा है जिस पर वह काम करती है। लेकिन वे क्या कहते हैं? सोनिया गांधी ईडी, इनकम टैक्स का मजाक उड़ाती रही हैं। अब वह धीरज साहू के बारे में क्या कहेंगी ?बीजेपी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही है और हर स्तर पर प्रदर्शन कर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. (अनिल नरेंद्र)

No comments:

Post a Comment