Thursday, 11 April 2024

ओवैसी की सल्तनत को देंगी चुनौती


लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों पर सबकी निगाहें होती हैं। चुनाव के ऐलान से लेकर नतीजों तक, ये सीटें अपने उम्मीदवारों की वजह से चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक लोकसभा सीट हैदराबाद की है। हैदराबाद सीट करीब चार दशक से ओवैसी परिवार के पास है। फिलहाल इस सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं। इस सीट पर ओवैसी के पिता सुल्तान ओवैसी साल 1984 से 2004 तक सांसद रहे थे। सात विधानसभा सीट वाली हैदराबाद लोकसभा सीट में करीब 19 लाख मतदाता हैं। मगर 2024 के चुनावों में ये सीट भाजपा की ओर से मैदान में उतरीं उम्मीदवार माधवी लता की वजह से भी चर्चा में है। माधवी लता ने हाल ही में टीवी शो आपकी अदालत में एंकर रजत शर्मा से बात की। इस इंटरव्यू में माधवी लता की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी। भाजपा का टिकट मिलने से पहले माधवी लता के बारे में लोग अपेक्षाकृत कम ही जानते थे। सवाल इस बात पर भी उठे कि भाजपा ने ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को किन वजहों से चुना? रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवी लता 49 साल की हैं और हैदराबाद की ही रहने वाली हैं। माधवी के पिता मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में स्टोर इंचार्ज थे। माधवी लता को अच्छा वक्ता भी माना जाता है। सनातन के खिलाफ आक्रामक रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी के परिवार का 40 साल पुराना सियासी किला भेदने के लिए भाजपा ने इस फायर ब्रांड माधवी लता को उतारकर ओवैसी के किले को भेदने की कोशिश की है। माधवी लता कट्टर हिंदुवादी होते हुए भी मदरसों की मदद करती हैं। वह कहती हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं, लेकिन सनातन के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माधवी के इरादे साफ हैं। पहली बार चुनाव में उतरी माधवी मानती हैं कि भाजपा ने सनातन की रक्षा का जो जिम्मा सौंपा है, उसे बिना किसी मुश्किल के पूरा करेंगी। हालांकि वह राजनीति में नई हैं और यह उनका पहला चुनाव है। लेकिन वह हैदराबाद में ओवैसी को कड़ी चुनौती देने वाली हैं, ऐसा उनके समर्थक कहते हैं। माधवी लता ने टिकट मिलने के बाद यहां तक दावा किया कि ओवैसी को उनके ही गढ़ में डेढ़ लाख वोट से हराकर संसद से बाहर करेंगी और लोकतंत्र के मंदिर में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने जाएंगी। माधवी कहती हैं अब तक जिस धोखे से ओवैसी जीतते आए हैं, इस बार उनका वह वोगस वोट बैंक काम नहीं आएगा। अगर हिंदू भाई-बहन एक हो गए तो असद भाई के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माधवी लता की खूब प्रशंसा करते हैं। पीएम ने रविवार को सोशल मीडिया पर टीवी शो (आप की अदालत) का जिक्र करते हुए कहा कि माधवी लता असाधरण हैं। उन्होंने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं। पूरे तर्क व जुनून के साथ उन्होंने अपनी बात रखी। माधवी लता कहती हैं, पीएम मोदी ने मुझे जाने बिना टिकट दे दिया है। उन्हें भरोसा है कि मैं ओवैसी को टक्क्र दे सकती हूं। इससे अधिक पारदशी राजनीति और क्या हो सकती है।

No comments:

Post a Comment