Thursday 4 April 2024

चनाव में टीवी - फ़िल्मी सितारों की भरमार।

चुनाव का बिगुल बज चुका है और लगभग हर बड़ी पार्टी ने टीवी और फिल्मी सितारों को मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है। देश में राजनीति और फिल्मी सितारों का संगम काफी पुराना है, किसी को अभिनय के लिए कोई जाना-पहचाना चेहरा मिल जाता है तो किसी को फिल्मों में या टीवी पर एक भूमिका निभा चुके राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, जय परदा, शत्रु घन सिन्हा, शेखर सुमन और मन मन सेन के पास राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने का आकर्षक मंच है और दक्षिण भारत में एमजी जैसे कई उदाहरण हैं आम चुनाव 2024 के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, रामचंद्रन, जयललिता, अंति रामा राव और चिरंजीव और पवन कल्याण भी लंबे समय तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे किशन, मनोज तिवारी, कंगना रनौत, दिनेश लाल यादव, निरहवा, स्ट्रोघन सिन्हा जैसे दिग्गज राजनेताओं और सहायक अभिनेताओं या अभिनेत्रियों के अलावा, अरुण गोयल जैसे प्रसिद्ध सितारे भी हैं जो चेनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। अभिनेताओं का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है लेकिन रामायण और महाभारत दो ऐसे टीवी सीरियल हैं जिनमें ज्यादातर प्रमुख कलाकार संसद पहुंचे पात्रों ने राजनीतिक भूमिकाएँ निभाई हैं। द्रौपदी चणव की नाव पर भी सवार हो चुकी हैं। हनुमान (दारा सिंह) भी राज्यसभा में मनोनीत सांसद रह चुके हैं पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद, भाजपा ने उन्हें उसी वर्ष राज्यसभा में भेजा, 2002 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता सेंसर बोर्ड के सक्रिय अध्यक्ष के तौर पर बी. कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुके हैं. वहीं, रामायण की सीता माता यानी दीपिका चठालिया भी लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं 1991 में बीजेपी के टिकट पर संसद पहुंचीं। उन्होंने जया बच्चन को एक बार फिर से राज्यसभा में भेजा। उनके पति अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रहे नंदन बहुगुणा को हराकर लोकसभा पहुंचे थे लोकसभा से दिया इस्तीफा सनी देओल इस बार 2019 में तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं और नुसरत जहां जैसी बंगाली एक्ट्रेस भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित 42 उम्मीदवारों में 6 फिल्मी सितारे हैं, देखिए वे 2024 के चुनाव में क्या कर रहे हैं। (अनिल नरेंद्र)

No comments:

Post a Comment