शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हश मनी मामले में 10 जनवरी को उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी। मामले में ट्रंप को अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित होना होगा। हालांकि जज ने जेल न जाने के संकेत दिए हैं। अदालत का यह आदेश राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले आया है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीतिक साजिश बताया था। उधर न्यूयार्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वह ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे बल्कि उन्हें सशर्त रिहाई देंगे। जज ने अपने आदेश में लिखा कि नवनिवार्चित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि यह अमेरिका के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटनाक्रम है। उनसे पहले किसी भी पूर्व या वर्तमान राष्ट्रपति पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगा। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में नियंत्रण वापस हासिल कर लिया है, जहां उनके पास 52 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटें हैं। आरोप है कि पोर्न स्टार स्ट्रॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे। यह मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी खूब चर्चा में आया था। स्ट्रॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से मुंह बंद करने के लिए पैसे दिए थे। ट्रंप को स्ट्रॉर्मी को 1 लाख 30 हजार डालर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यवसायिक रिकार्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि इस मामले में कोई सजा नहीं सुनाई जानी चाहिए। संविधान की मांग है कि इस मामले को तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए था। इससे पहले ट्रंप ने अपने मामले को खारिज करवाने के लिए तर्क दिया था कि वे राष्ट्रपति चुनाव में जीते हैं। वहीं, जस्टिस जुआन मर्चेन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के कारण मामले को खारिज करने के ट्रंप के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सजा के लिए तारीख की घोषणा कर दी। मर्चेन ने लिखा कि जूरी के फैसले को दरकिनार करने से कानून का खासा कमजोर हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप को अब तक तीन और मामले में चार्ज किया गया है। एक केस वगीकृत दस्तावेजों से संबंधित है, वहीं दो मामले वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने के उनके कथित कोशिशों से संबंधित है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment