Saturday, 25 January 2025
सैफ के जल्द ठीक होने पर उठे सवाल
चावू से हमले में घायल होने के बाद अभिनेता सैफ अली खान ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। लेकिन अब उनके इतनी गंभीर चोटों से इतनी जल्दी फिट होने पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। लोग पीठ में इतने गहरे घाव के बाद इतनी जल्दी वैसे चलने लगे और इतने फिट वैसे हो सकते हैं प्राश्न पूछ रहे हैं? सवाल करने वालों में महाराष्ट्र के मंत्री और सरकार में शामिल शिवसेना के नेता हैं। महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने सैफ अली खान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या उन पर सच में चावू से हमला हुआ था या फिर वह सिर्प एाक्टग कर रहे थे। इससे पहले शिव सेना नेता संजय निरुपम ने भी कहा था कि सैफ अली खान पांच दिन में इतने फिट वैसे हो गए? सैफ अली खान पर हमले के आरोप में पुलिस ने ठाणे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोहम्मद शरीपुल इस्लाम शहजाद बताया गया है। साथ ही पुलिस ने अभियुक्त के बांग्लादेशी होने का भी संदेह जाहिर किया था। महाराष्ट्र सरकार में पोर्टस एंड फिशरीज मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले नितेश राणे ने बुधवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा— देखिए बांग्लादेशी बांग्लादेशी मुंबईं में क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वो सड़क-चौराहे पर खड़े हुए चोरी करते थे, अब ये लोग घरों में घुसने लगे हैं, हो सकता है कि वह उन्हें (सैफ) ले जाने आया हो, अच्छा है। नितेश राणे ने कहा— मैंने उन्हें अस्पताल से बाहर निकलते देखा। मुझे संदेह हुआ कि उन पर चावू से हमला हुआ था या वह एाक्टग कर रहे थे। वो चल रहे थे तो डांस कर रहे थे। जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट आती है तो हर कोईं उनके बारे में बात करना शुरू कर देता है, उधर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान की रिकवरी के बारे में सवाल किया कि क्या मेडिकल सेक्टर ने इतनी तरक्की कर ली है कि हमले के बाद सैफ वूदते-डांस करते हुए घर पहुंच गए। उन्होंेने समाचार एजेंसी एएनआईं से कहा, जब उन पर (सैफ) हमला हुआ था तब डाक्टरों ने बताया था कि उनकी पीठ में ढाईं इंच का चावू घुस गया था। डाक्टरों ने ये भी बताया कि छह घंटे तक ऑपरेशन चला। उसके बाद ऑटो वाले ने बताया कि लहुलुहान अवस्था में ये स्ट्रैचर पर अस्पताल पहुंचाए गए थे। संजय निरुपम ने पूछा— मेडिकल सेक्टर इतना तरक्की कर गया है कि चार दिन बाद मैं देखता हूं कि सैफ अली खान साहब एकदम उछलते-वूदते अपने घर लौट आते हैं। मेरे मन में सवाल उठा कि क्या सैफ फिजीकली इतने फिट हैं, उसकी वजह से इतना फास्ट रिकवर किया? या वह जिम जाते हैं इसलिए रिकवर किया इतना फास्ट? या कोईं और कारण है। निरुपम ने कहा कि परिवार को इस हमले के बारे में सामने आकर सभी बातें बतानी चाहिए। हमले के बाद ऐसा माहौल बनाया गया कि पूरे मुंबईं में कानून व्यवस्था पेल हो चुकी है। जबकि चार दिन बाद सैफ अली खान जिस तरह से बाहर आए उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वुछ हुआ था। सैफ पर हमले में मुंबईं पुलिस रोज-रोज बयान बदल रही है। अब तक तीन अभियुक्तों के बारे में कहानी आ चुकी है। ताजा उदाहरण मोहम्मद शरीपुल इस्लाम शहजाद का है। इस शख्स की न तो शक्ल ही सीसीटीवी में दिखाए गए व्यक्ति जो 2.32 मिनट पर भागता दिखा, उससे मिलती है और न ही कद काठी। देखने से तो यही लगता है कि सैफ इससे ज्यादा फिट हैं। मुंबईं पुलिस या तो सच्चाईं बता नहीं रही है या फिर सच्चाईं को ढकने की कोशिश कर रही है। सैफ और उनका परिवार भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment