बीते एक साल से चर्चाओं में रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। चाहे संसद में एक मुस्लिम सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना हो या 2024 लोकसभा में टिकट कटना हो या फिर दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में विधायकी का टिकट दिया जाना हो, वो चर्चाओं में बने रहते हैं। अब रमेश बिधूड़ी कांग्रेस नेता व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। उनके बयान की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने निंदा की है। कांग्रेस ने जहां भाजपा से माफी की मांग की हैं वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि महिला मुख्यमंत्री के अपमान का बदला दिल्ली की सभी महिलाएं लेंगी। साल 2014 और 2019 में दक्षिणी दिल्ली से सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने कालकाजी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक हैं और वो फिर से इस सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अल्का लांबा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। रमेश बिधूड़ी का हाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह कहते हैं कि मैं बेहतरीन सड़क बनाने का वादा करता हूं। उन्होंने संबोधन में कथित तौर पर बिहार की सड़कों और हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान का भी जिक्र किया और इसी बयान में बिधूड़ी ने बेहतरीन सड़क बनाने का वादा किया और इस बीच प्रियंका गांधी के बारे में विवादास्पद बात कही। इन्होंने हेमा मालिनी के बिहार में लालू के बयान का जिक्र किया और प्रियंका गांधी के बारे में जो अत्यंत अश्लील बात कही मैं उसे दोहराना नहीं चाहता। इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के भाषण का यह वीडियो साझा करते हुए लिखा... ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे। सुप्रिया श्रीनेत्र ने इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया। इस महिला विरोधी भाषा और सोच का जनक भाजपा का नेतृत्व है। आतिशी पर बयान के लिए आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखाö भाजपा ने फिर अपना महिला विरोधी चेहरा दिखाया। भाजपा के गालीबाज नेता रमेश बिध़ूड़ी ने महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ भद्दी और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। हालांकि रमेश बिधूड़ी ने जब हाईकमान का दबाव बना तो उन्होंने रविवार को दोनों महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर माफी मांग ली। बिधूड़ी ने एक्स पर लिखाöमेरा मकसद किसी को अपमानित करने का नहीं था। किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। सवाल यह है कि तीर तो कमान से निकल चुका है, मुहं से शब्द तो निकल चुके हैं। अब माफी मांगने का क्या फायदा? जो नुकसान होना था हो गया है। रमेश बिधूड़ी का बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव पर क्या असर डालेगा यह सवाल भी देखने वाला होगा। अफवाह तो यह भी है कि शायद भाजपा कालकाजी से अपना उम्मीदवार ही बदल दे। देखें, आने वाले दो-चार दिनों में बिधूड़ी जी का क्या हश्र होता है।
No comments:
Post a Comment