प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोना तस्करी गिरोह की बड़ी साजिश से संबंध धनशोधन जांच के तहत गुरुवार को बंगलुरू और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कर्नाटक के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हाल में सोना तस्करी के मामले में एक फिल्म अभिनेत्री रान्या को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि हाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और डीआरआई के एक मामले का संज्ञान लेते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले को दर्ज किया गया है। डीआरआई के मामले में रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जांच का उद्देश्य हवाई अड्डों के माध्यम से सोने की तस्करी की बड़ी साजिश और प्रभावशाली व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों एवं राजनीतिक व्यक्तियों सहित विभिन्न लोगों द्वारा अपराध से धन अर्जित करने की पड़ताल करना है। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में बंगलुरू सहित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। डीआरआई ने तीन मार्च को दुबई से लौटने के बाद यहां केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की थी। जिसके बाद रान्या को गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं जो वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस अधिकारी ने रान्या की कथित अवैध गतिविधियों से किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है। रान्या ने बताया कि उसने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपाया था, कुछ सोने को शरीर में भी छिपाया था। उसे तस्करी का सोना हवाई अड्डे के पास इंतजार कर रहे व्यक्ति को देना था। गौरतलब है कि रान्या की गिरफ्तारी के बाद 6 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई से आए दो विदेशियों (ओमान और यूएई) के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जो 18 करोड़ 92 लाख रुपए मूल्य के 21.28 किलोग्राम सोने की भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। दुबई से सोना लाने वाले कथित तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करी सिंडिकेट का संकेत मिलता है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment