Tuesday, 30 August 2022

सोनाली फोगाट की हत्या क्या राजनीतिक है?

क्या राजनीतिक है? भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत का मामला उलझता जा रहा है।परिजनों ने उनके पीए सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविदर सिह पर सम्पत्ति हड़पने और राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। सोनाली के भाईं रिवू ढाका ने सुधीर पर खाने में नशीले पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बारे में उन्होंने गोवा पुलिस को चार पेज की शिकायत दर्ज करने और कार्यंवाही की मांग की है। इस बीच विपक्षी दलों ने सोनाली की मौत की सीबीआईं जांच की मांग की है। दूसरी ओर गोवा के सीएम प्रामोद सांवत ने कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है। सोनाली फोगाट की पोस्टमाट्र्म रिपोर्ट में शव पर कईं चोट के निशान के उल्लेख के बाद गोवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट (42) की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गईं है। उन्होंने कहा कि फोगाट के साथ सुधीर सांगवान और सुखविदर सिह को मामले में आरोपी बनाया गया है। फोगाट के भाईं रिवू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईं थी। भाजपा शासित गोवा की पुलिस ने तीन दिन बाद केस में कार्यंवाही की जब पोस्टमट्र्म रिपोर्ट ने इस बात की आशंका जताईं कि सोनाली के शरीर पर कईं निशान पाए गए जिससे यह शक होता है कि उनकी हत्या की गईं है? उधर परिवार वाले पहले दिन से ही कह रहे थे कि उन्हें सुधीर व सुखविदर पर शक है। सोनाली के जीजा अमन पूनिया का आरोप है कि हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गईं है। सुधीर इसमें चेहरा भर है। उधर अंजुना थाना प्राभारी प्राशल देसाईं आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। क्या सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य कभी खुलेगा? या फिर इस टाइप के केसों को दबा दिया जाएगा? ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment