Saturday, 6 August 2022
कोरोना अभी निपटा नहीं और मंकीपॉक्स नईं मुसीबत
देश ही नहीं, भारत की राजधानी दिल्ली शहर में भी मंकीपॉक्स वायरस संव््रामित संदिग्धों के आने का सिलसिला जारी है। ऐसी हालत में वैश्विक महामारी कोरोना के साथ अब स्वास्थ्य विभाग को इससे भी लड़ना पड़ रहा है। टेस्टिंग, ट्रीटिंग के साथ ही सघन स्व््रीनिंग की स्ट्रेटेजी तैयार करनी पड़ रही है। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉ. इला मंडेजा के अनुसार मंकीपॉक्स के लक्षण वाले कईं संदिग्धों के सैंपल की जांच प्राव््िराया को सुदृढ़ किया गया है। पिछले दो सालों से कोरोना से जूझ रहे लोगों के सामने यह नईं मुसीबत के आने और मामलों के बढ़ते जाने से अब चिन्ता पैदा हो गईं है। कोरोना की तरह ही संव््रामण पैलने और लक्षणों को लेकर कईं सवाल लोगों के मन में हैं। इन्हीं में से एक है कि क्या मंकीपॉक्स वायरस का संव््रामण असिम्टोमैटिक यानि बिना लक्षणों वाला भी हो सकता है, जैसा कि कोरोना में देखा गया? एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. मिश्र कहते हैं कि मंकीपॉक्स कोरोना की तरह असिम्टोमैटिक या बिना लक्षण वाला नहीं हो सकता है। मंकीपॉक्स की पहचान ही लक्षण आने के कारण हो पाती है वरना तो इनके अन्य लक्षण एकदम सामान्य हैं जो आमतौर पर सामान्य बीमारियों या और भी बीमारियों में सामने आते हैं। मंकीपॉक्स में तेज बुखार आता है जो सामान्य रूप से भी लोगों को आता है।
——अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment