Friday, 19 August 2022

जानलेवा चाइनीज मांझा

हम खबरें पढ़ते रहते हैं कि आज फिर चाइनीज मांझे की चपेट में एक युवक आ गया और जिसकी वजह से उसकी मौत हो गईं। हाल ही में नॉर्थ- ईंस्ट डिस्ट्रिक्ट के शास्त्री पार्व इलाके में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार कारोबारी की गर्दन कट गईं। हादसे में उसकी पत्नी और बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल को तुरन्त ट्रामा सेंटर में भता कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विपिन (35) के रूप में हुईं। विपिन वुमार नांगलोईं स्थित राजधानी पार्व इलाके में परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी अन्नु और तीन बेटियां हैं। इससे पहले 25 जुलाईं 2022 को हैदरपुर फ्लाइओवर पर चीनी मांझे से गर्दन कटने से कारोबारी सुमित राणा की मौत हो गईं थी। 7 अगस्त को बदरपुर इलाके में तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाइओवर पर चीनी मांझे से गर्दन कटने पर डिलीवरी ब्वॉय नरेंद्र गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उसे वुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गईं। उसी दिन जगतपुरी में चीनी मांझे की चपेट में आने से छात्र अभिनव की गर्दन कट गईं थी। रोजाना 70 से अधिक पक्षी अब तक घायल हो चुके हैं। चांदनी चौक के दिगम्बर जैन लाल मंदिर में स्थित पक्षियों का धर्मार्थ चिकित्सालय में रोज 70 से अधिक पक्षी रोजना घायल हो रहे हैं। दरअसल बता दें कि कईं बार मांझा पेड़, बिजली के पोल पर अटक जाता है। जिससे यह मासूम पक्षी उनमें उलझ कर घायल हो जाते हैं। कईं घायल पक्षियों पर तो किसी की नजर नहीं जाती, जिससे उनकी जिंदगी की डोर कट जाती है। मांझे से कटने के ज्यादातर हादसे फ्लाइओवर पर हो रहे हैं। पुल के आसपास बसे इलाकों में से पतंग कटकर अचानक आ जाती है, जो बाइक सवारों के लिए काल बन रही है। हमें समझ नहीं आता कि सरकार इस चाइनीज मांझे पर सख्त प्रातिबंध क्यों नहीं लगाती? इतने हादसे होने के बाद भी सरकार कोईं एहतियाती कदम क्यों नहीं उठा रही? इनका आयात करने वालों पर केस दर्ज की जाए और हत्या का मुकदमा चलाया जाए।

No comments:

Post a Comment