Friday, 26 August 2022
और अब पंसी जैकलीन फर्नाडीस
प्रावर्तन निदेशालय (ईंडी) ने जालसाज सुकेश चंद्रशेखर को 215 करोड़ रुपए की वसूली से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस को आरोपी बनाया है। ईंडी ने विशेष पीएमएलए अदालत में बुधवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें जैकलीन अकेली नईं आरोपी हैं। ईंडी के मुताबिक सुकेश ने पिंकी ईंरानी के जरिये जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपए के तोहपे दिए थे। जैकलीन के परिजनों को अमेरिकी डॉलर में करीब 1.3 करोड़ रुपए और ऑस्ट्रेलियाईं डॉलर में करीब 14 लाख रुपए पंड किए थे। यह रकम हवाला ऑपरेटर अवतार सिह कोचर के जरिये जैकलीन के परिजनों तक पहुंचाईं गईं थी। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन को शुरू से पता था कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि चंद्रशेखर पिछले साल फरवरी से लेकर सात अगस्त तक दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने तक जैकलीन के साथ नियमित सम्पर्व में था।
आरोप पत्र के बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया पर लिखा—मैं शक्तिशाली हूं, मैं खुद को स्वीकार करती हूं। सब ठीक हो जाएगा। मैं मजबूत हूं और अपने लक्ष्यों और सपनों को हासिल करूंगी। ईंडी की पूछताछ में जैकलीन ने सुकेश के साथ रिलेशन की बात मानी थी। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने पूछताछ में बताया कि उसने सुकेश से करोड़ों रुपए के गिफ्ट लिए थे। सुकेश ने उसे डायमंड रिग देकर प्रापोज किया था। इस रिग में जे और एस बना हुआ था। सुकेश ने एक्ट्रेस को एस्पुएला नाम का एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। इसके अलावा गुच्ची के 3 डिजाइन बैग, गुच्ची के दो जिम वियर, लूईं वितौन के एक जोड़ी जूते, हीरे की दो जोड़ी बालियां, एक माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रसलेट और एक मिनी वूचर कार दी थी।
——अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment