Friday, 19 August 2022
न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथारिटी (पीईंएमआरए) ने एआरवाईं न्यूज चैनल का ऑपरेटिग लाइसेंस रद्द कर दिया है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीईंएमआरए ने यह पैसला 172वीं बैठक के दौरान लिया, जिसकी अध्यक्षता फिर से नियुक्त प्रामुख सलीम बेग ने की। एक नोटिफिकेशन में मंत्रालय ने कहा—एआरवाईं के पक्ष में जारी एनओसी तत्काल प्राभाव से रद्द कर दिया गया है। नियामक प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि बेग ने तीन अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कईं वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे। बैठक में कहा गया कि आंतरिक मंत्रालय ने पत्र दिनांक 10.11.2021 के माध्यम से शुरू में एआरवाईं कम्युनिकेश लिमिटेड के सैटेलाइट टीवी लाइसेंस के नवीकरण के लिए एनओसी को मंजूरी दी थी। मंत्रालय के पत्र दिनांक 11.8.2022 से एआरवाईं न्यूज के संबंध में एनओसी को वापस ले लिया है। एआरवाईं मैनेजमेंट ने पैसले की निदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने एनओसी रद्द करके पत्रकार बिरादरी की आर्थिक हत्या की दिशा में एक और कदम उठाया है। उन्होंने कहा—एनओसी रद्द करने का मतलब न्यूज चैनल से जुड़े 4000 से अधिक मीडिया पेशेवर की आर्थिक हत्या होगी।
चैनल ने 8 अगस्त को अपने एक शो में रिपोर्ट दिखाईं थी, जिसमें खान के एक सलाहकार ने सत्तारूढ़ दल पर सेना के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि सेना के अधिकारियों को अपने उच्च अधिकारियों के अवैध और असंवैधानिक आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए। इस रिपोर्ट को दिखाने के वुछ घंटों बाद चैनल को बंद करने का आदेश सुना दिया गया। पीईंएमआरए ने कहा कि चैनल ने ऐसी वंटेट प्रासारित किए है, जो अत्याधिक आपत्तिजनक, घृणास्पद और देशद्रोही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थी। सशस्त्र बलों के भीतर विद्रोह को भड़काने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से पेश की गईं थी।
——अनिल नरेन्
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment