Tuesday 16 May 2023

आर्यंन को न पंसाने के लिए 25 करोड़ मांगे थे

आपको याद होगा कि दो अक्तूबर 2021 को मशहूर व््राूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यंन खान को मादक पदार्थ रखने के मामले में समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था। मामले में बेकसूर आर्यंन खान ने चार सप्ताह बेकार जेल में बिताए थे। बाद में पता चला कि सारा मामला झूठा था और आर्यंन को रिहा कर दिया गया और अदालत ने क्लीन चिट दे दी थी। उस टाइम बहुत हंगामा हुआ था और समीर वानखेड़े पर तरह-तरह के आरोप लगे थे। उनका मुंबईं नारकोटिक वंट्रोल ब्यूरो से तबादला कर दिया गया था। अब खबर आईं है कि वेंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआईं) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ एक व््राूज पोत से प्रातिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यंन खान को नहीं पंसाने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनके बाद उनके परिसरों की तलाशी ली गईं। उन्होंने कहा कि आर्यंन खान को दो अक्तूबर 2021 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था और आर्यंन खान को क्लीन चिट दे दी थी। एनसीबी द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईंटी) ने दावा किया था कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुईं थी। उन्होंने कहा कि मुंबईं, दिल्ली, रांची और कानपुर में 29 स्थानों की तलाशी ली गईं। अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि आईंआरएस अधिकारी वानखेड़े और अन्य ने आर्यंन खान को मादक पदार्थ मामले में न पंसाने के लिए 25 करोड़ की कथित तौर पर मांग की थी। अधिकारियों को जानकारी मिली कि अधिकारी और उनके साथी ने 50 लाख रुपए की राशि अग््िराम के तौर पर कथित तौर पर लिए थी। वानखेड़े आर्यंन खान की गिरफ्तारी के समय मुंबईं के एनसीबी के प्रामुख थे। साजिश रचने के मामले में आईंआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के अलावा तत्कालीन अधीक्षक एनसीबी विश्व विनय सिह, एनसीबी के मुंबईं जोन यूनिट के तत्कालीन खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, दो अन्य केपी गोस्वामी और सनविले डियूजा के अलावा अन्य के खिलाफ एफआईंआर दर्ज की गईं है। उस वक्त समीर खानखेड़े मुंबईं नारकोटिक्स बोर्ड के जोनल डायरेक्टर थे। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment