Tuesday 9 May 2023

जंतर-मंतर में दंगल जारी है

सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलनकारी पहलवानों की याचिका पर सुनवाईं यह कहते हुए बंद कर दी कि उन्हें सुरक्षा दे दी गईं है, जिन्होंने ब्रजभूषण शरण सिह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अदालत ने आगे कहा कि इस पर एफआईंआर दर्ज हो चुकी है। याचिकाकर्ताओं को अब आगे की कार्रवाईं के लिए कोर्ट या निचली अदालत में जाना चाहिए। गुरुवार को जब यह पैसला आया उसी रात को पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प भी हुईं। इस झड़प में कईं पहलवानों को चोट भी आईं। दिल्ली पुलिस का दावा है कि पहलवानों ने आरोपों से संबंधित कोईं भी साक्ष्य नहीं दिए हैं। पर द इंडियन एक्सप्रोस अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में भारतीय वुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का ब्यौरा प्राकाशित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रजभूषण शरण सिह पर आरोप लगाने वाली सात में से दो महिला पहलवानों ने पुलिस को दी शिकायत में कईं बार यौन उत्पीड़न किए जाने का जिव््रा किया है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह शिकायतें 21 अप्रौल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दी गईं थी। इनमें कम से कम आठ घटनाओं का जिव््रा है। दोनों शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि ब्रजभूषण शरण सिह ने उनकी सांस जांचने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ और यौन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन घटनाओं की वजह से उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है। अपनी शिकायत में एक महिला पहलवान ने सिह पर कम से कम पांच अलग-अलग घटनाओं के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक घटना 2016 के एक टूर्नामेंट के दौरान की है जब एक रेस्तरां में कथित रूप से ब्रजभूषण शरण सिह ने महिला पहलवान को अपने पास बुलाकर गलत तरीके से उसकी छाती और पेट को छुआ। अपनी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा कि इस घटना के बाद वो खाना तक नहीं खा पाईं थी और उसकी नींद खराब हो गईं थी जिसकी वजह से वो अवसाद में चली गईं। महिला पहलवान का आरोप है कि सिह ने 21 अशोक रोड स्थित अपने बंगले में भी उसे गलत तरीके से छुआ। ब्रजभूषण शरण सिह के इसी संसदीय निवास में भारतीय वुश्ती संघ का दफ्तर भी है। महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पहले दिन सिह ने उसकी जाघों और वंधों को छुआ और दूसरे दिन उसकी छाती और पेट को यह कहते हुए गलत तरीके से छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं। ऐसे आरोप कईं पहलवानों ने भी लगाए हैं। सवाल अब यह है कि अगर इन महिला पहलवानों ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं तो पुलिस को इनकी अविलंब जांच करके, अगर इनमें सच्चाईं है तो ब्रजभूषण शरण सिह को तुरन्त गिरफ्तार करके उचित कार्रवाईं करनी होगी। अब जंतरमंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। इससे पहले कि कोईं और अप््िराय घटना घटे समस्या का समाधान होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment