Thursday, 4 May 2023

अरविन्द केजरीवाल का राजमहल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास के सौंदयाकरण पर करोड़ों खर्च के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मसले पर जहां राजनिवास व दिल्ली सरकार के बीच में ठन गईं है, वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर लड़ाईं करने का मन बना लिया है। भाजपा ने डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक अनिाितकालीन धरना देने का पैसला किया है। भाजपा की मांग है कि मुख्यमंत्री अपने महलरूपी बंगले को मीडिया के माध्यम से सभी दिल्लीवासियों को देखने का मौका दें। भाजपा प्रादेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार एक अकर्मड भ्रष्ट सरकार है जो केवल अपने नेताओं की स्वार्थसिद्धि एवं वोट बैंक निर्माण के लिए काम करती है। इस सरकार ने शिक्षा व््रांति की बात की तो वहां स्वूल-रूम घोटाला किया, सार्वजनिक परिवहन की बात कही तो मेट्रो के चौथे पेज को लटका दिया और बस खरीदने में घोटाला किया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोनाकाल तक घोटाले किए व दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक जैसा छलावा दिया। इसी तरह मुफ्त बिजली-पानी के नाम पर बिजली छूट घोटाला किया। उन्होंने कहा कि यह आार्यंजनक है कि इतने घोटाले करके भी मुख्यमंत्री का मन नहीं भरा और उन्होंने अपने राजमहलरूपी बंगले को लेकर भी ऐसे टाइम में घोटाला किया जब दिल्ली में कोरोना अपने विकराल रूप में था और रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने महलरूपी बंगले को मीडिया के माध्यम से सभी दिल्लीवासियों को देखने का मौका दें। उधर मुख्यमंत्री आवास के सौंदयाकरण पर करोड़ों खर्च के मामले में राजनिवास और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गईं है। बीते दिनों उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में संज्ञान लेकर अधिकारियों को सीएम आवास के सौंदयाकरण पर हुए खर्च का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने और 15 दिन में मामले की रिपोर्ट तलब की। इस पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री आवास सौंदयाकरण के दस्तावेज जमा करने के आदेश को असंवैधानिक करार दिया है। इस आरोप पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार को खुला चैलेंज किया है। कहा कि राजनिवास सौंदर्यंकरण में महज 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजनिवास सबके लिए खुला है। कोईं भी आकर देख सकता है। उधर भाजपा लगातार मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री आवास को भी देखने की अनुमति कम से कम मीडिया को मिलनी चाहिए ताकि आम जनता देख सके कि 45 करोड़ रुपए की लागत से घर को वैसे शीश महल बनाया गया है। बंगले के निर्माण को लेकर वुछ नए दस्तावेज भी सामने आए हैं और भाजपा ने दावा किया है कि इस नवीनीकरण की आड़ में आसपास के और भी मकान आएंगे। इस योजना के तहत वर्तमान आवास के क्षेत्रफल को 4.27 एकड़ से बढ़ाकर 7.45 एकड़ किए जाने की तैयारी है। भाजपा प्रावक्ता हरीश खुराना ने यह जानकारी दी है।

No comments:

Post a Comment