Thursday, 15 June 2023

2024 की तैयारियां शुरू

2024 आम चुनाव को लेकर भाजपा में शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर तैयारी शुरू हो गईं है। इसकी कमान खुद प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है। इसी व््राम में बहुत जल्दी सभी भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की मीटिंग पीएम मोदी के नेतृत्व में होगी। इसमें वेंद्र प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के व््िरायान्वयन के अलावा 2024 आम चुनाव की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। इससे पहले 28 मईं को भी पीएम मोदी सभी भाजपा शासित राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग कर चुके हैं। सभी भाजपा शासित राज्यों के सीएम को मीटिंग के लिए तैयारी भी करने को कहा गया है। यह मीटिंग प्राधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर जाने से पहले हो सकती है। यह मीटिंग इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछले वुछ दिनों से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष के बीच कईं दौर की मीटिंग हो चुकी है। इसके बाद से ही भाजपा में बड़े पैमाने पर संगठनात्मक बदलाव की चर्चा शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार अगले वुछ दिनों में तमाम राज्यों से लेकर वेंद्रीय स्तर तक बड़े पैमाने में पेरबदल हो सकता है। अगले वुछ महीनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होंगे। भाजपा विधानसभा चुनावों की तैयारी के साथ-साथ लोकसभा में अपनी सीटें बचाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वह उन राज्यों पर तो फोकस कर रही है जहां पहले पाटा ने बहुत अच्छा प्रादर्शन नहीं किया। साथ ही अलग हो गए पुराने साथियों पर भी उसकी नजरें हैं। इस बार भी चुनाव से पहले विपक्षी एकता की बातें होने लगी हैं। विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को हराने की योजना बनाने के लिए बैठवें कर रहे हैं। नईं संसद के उद्घाटन समारोह का कांग्रोस सहित 20 विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया था। एक तरफ विपक्षी एकता की कोशिश हो रही हैं तो दूसरी तरफ भाजपा भी अपना वुनबा बढ़ाना चाहती है। पिछले वुछ वक्त में भाजपा के कईं पुराने साथी अलग हुए हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, पंजाब में सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल, आंध्र प्रादेश को विशेष राज्य के दज्रे के मसले पर टीडीपी और बिहार में क्षेत्रीय राजनीति के मसले पर जेडीयू एनडीए से अलग हो गईं। क्या भाजपा के पुराने साथी एनडीए में वापस आ सकते हैं। इस सवाल के जवाब में पाटा के एक सीनियर नेता ने किसी खास पाटा के बारे में बात करने से इंकार कर दिया। हालांकि यह साफ कहा कि जो पार्टियां नईं संसद के उद्घाटन पर उनके साथ थीं उनके लिए रास्ता खुला हुआ है। पिछले दिनों टीडीपी प्रामुख चंद्रबाबू नायडू की दिल्ली में वेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुईं थी। इसी के बाद से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि टीडीपी भाजपा गठबंधन में शामिल हो सकती है। एनडीए वुनबे के बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं।

No comments:

Post a Comment