Thursday 29 June 2023

सीएम हटाओ राष्ट्रपति शासन लगाओ

मणिपुर के हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं। मणिपुर में करीब दो महीने से चल रही हिसा पर नियंत्रण करने के लिए शनिवार को बुलाईं गईं सर्वदलीय बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री की कार्यंशैली पर सवाल उठाए गए। अधिकतर दलों ने प्राधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। तृणमूल कांग्रोस ने सर्वदलीय प्रातिनिधि मंडल भेजने की मांग की, वहीं समाजवादी पाटा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि सभी के सहयोग से राज्य में शांति बहाली की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुईं सर्वदलीय बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के मणिपुर प्राभारी डॉ. संबित पात्रा, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रोस नेता ओकराम इबोबी सिह, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, मेघालय के सीएम व एनसीपी नेता कोनराड संगमा, (शिवसेना उद्धव गुट) से प््िरायंका चतुव्रेदी, अन्नाद्रमुक, बीजद, आप पाटा व राजद नेता शामिल हुए। उधर मणिपुर में भीड़ ने राज्य सरकार में मंत्री एल. सुसींद्रो के इंफाल पूवा, जिले के चिनगारेल स्थित निजी गोदाम में आग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। भीड़ ने उपभोक्ता एवं खादृा मामलों के मंत्री सुसींद्रो के इसी जिले के खुरईं इलाके में स्थित आवास और अन्य सम्पत्तियों को भी शुव््रावार रात आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने वक्त पर पहुंचकर उन्हें रोक दिया। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आधी रात आंसू गैस के कईं गोले छोड़े ताकि भीड़ को मंत्री के खुरईं स्थित आवास का घेराव करने से रोका जा सके। इससे पहले राज्य की महिला मंत्री निपया किपगेट के इंफाल पािम जिले के ताकझेल इलाके स्थित घर को 14 जून की रात को अज्ञात लोगों ने जला दिया। यह स्थिति तब है जबकि मणिपुर में इस वक्त रिकॉर्ड संख्या में सुरक्षा बल और अधिकारी तैनात हैं। विपक्ष का जोर है कि वहां एक सर्वदलीय प्रातिनिधि मंडल भेजा जाए, जो वुकी एवं मैतेईं समुदाय से बात करे। यह सब प्रायास ऐसे समय अपेक्षित होते हैं और किए भी जाने चाहिए। इससे उस हिसा पीिड़त राज्य को संदेश जाता है कि उनके मुद्दों को लेकर पूरा देश चिंतित है। राज्य की सरकार और उसके मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिह जनता का भरोसा खो चुके हैं। बहुसंख्यक मैतेईं मानते हैं कि वह सरकार के समर्थन के बावजूद मर रहे हैं तो वुकी समुदाय भी इन पर भरोसा नहीं करता। मणिपुर जल रहा है और तुरन्त स्थित पर काबू पाने की सख्त जरूरत है। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment