Thursday, 8 June 2023
अमित शाह की मेहनत रंग लाईं?
बृजभूषण शरण सिह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने उत्तर रेलवे में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। वेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंदोलन कर रहे पहलवानों को कानून के मुताबिक न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। शनिवार रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत वुछ और पहलवानों के साथ मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने साक्षी और विनेश को ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्टीमेटम दिया था। गृहमंत्री ने उनसे कहा था कि ड्यूटी ज्वाइन करें और उनसे मिलने आएं उनके साथ न्याय होगा। शाह के आश्वासन के बाद दोनों ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली और शनिवार को देर रात शाह से मुलाकात की। उन्होंने बृजभूषण शरण सिह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में डिटेल से बताया। अमित शाह ने उन्हें आंदोलन खत्म करने का आग्राह किया और कहा कि एफआईंआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। उनको न्याय मिलेगा और दोषी पाए जाने वाले को सजा मिलेगी। बजरंग पूनिया रविवार को सोनीपत में हुईं खाप पंचायत की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में उनके सुर नरम थे। उन्होंने इतना ही कहा कि आंदोलन का अगला चरण पंचायत में ही तय होगा। खाप पंचायत ने नौ जून तक बृजभूषण शरण सिह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। उसके बाद खाप पंचायत की मीटिंग होगी। लेकिन इस बैठक में विनेश और साक्षी शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि अमित शाह के आश्वासन के बाद आंदोलन धीमा पड़ जाएगा और बजरंग पूनिया भी अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे। बजरंग पूनिया ने रविवार को सोनीपत में घोषणा की कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की एक महापंचायत करेंगे। हरियाणा से सोनीपत जिले के मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में सर्व समाज समर्थन पंचायत को संबोधित करते हुए पूनिया ने वक्ताओं से किसी भी निर्णय की घोषणा नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगले तीन-चार दिनों में पहलवान महापंचायत बुलाएंगे। उन्होंने कहा—हम एक महापंचायत करेंगे और उसके लिए आह्वान करेंगे। हम जगह तय करेंगे। हम उस पंचायत के लिए सबको साथ लाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हम बंटें। इस पंचायत में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और रालोद के प्रामुख जयंत चौधरी भी मौजूद थे।
सो क्या यह समझा जाए कि पहलवानों का आंदोलन समाप्त हो गया है? अमित शाह ने एक झटके में महीनों से चला आ रहा संघर्ष मिनटों में समाप्त करा दिया। हम उम्मीद करते हैं कि अमित शाह अपने आश्वासनों पर खरे उतरेंगे और कसूरवार को सजा मिलेगी। बहुत वुछ निर्भर करता है कि दिल्ली पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट में क्या कहती है? अगर उसने जांच में बृजभूषण शरण सिह के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की तो निाित रूप से वह गिरफ्तार होंगे और कानून अपना काम करेगा। पर अगर पुलिस की जांच रिपोर्ट में बृजभूषण शरण सिह को क्लीन चिट मिलती है तो मामला यहीं समाप्त हो जाएगा।
Labels:
amit shah
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment