Tuesday 6 June 2023

राहुल के बयान पर इतना हंगामा क्यों?

इस सम्पादकीय और पूर्व के अन्य संपादकीय देखने के लिए अपने इंटरनेट/ब्राउजर की एड्रेस बार में टाइप करें पूूज्://हग्त्हाह्ंत्दु.ंत्दुेज्दू.म्दस् कांग्रोस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाशिगटन डीसी के नेशनल प्रोस क्लब में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सैक्यूलर पाटा है। राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से कांग्रोस का गठबंधन धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है? इसी के जवाब में राहुल ने कहा—मुस्लिम लीग के साथ धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ जैसी कोईं बात नहीं है। मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने यह सवाल भेजा है, उसने मुस्लिम लीग को ठीक से पढ़ा नहीं है। वाशिगटन के नेशनल प्रोस क्लब में राहुल गांधी भारत से जुड़े कईं सवालों का जवाब दे रहे थे। बता दें कि वाशिगटन नेशनल प्रोस क्लब में प्रोस कांप्रोंस सबके बस की नहीं। वहां इतने टेढ़े-सीधे सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छों-अच्छों की हवा निकल जाती है। खैर! उनके यूव््रोन पर रूसी हमले में भारत के रुख को लेकर भी सवाल पूछा गया था। राहुल ने मोदी सरकार की नीति का समर्थन किया। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईंयूएमएल) केरल की क्षेत्रीय राजनीतिक पाटा है और यह पारंपरिक रूप से कांग्रोस की अगुवाईं वाले गठबंधन यूडीएफ में शामिल रहती है। राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे में जो वुछ कहा है, उसे लेकर भाजपा खफा है और राहुल पर गंभीर आरोप लगा रही है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि वायनाड में स्वीकार्यं बनी रहने के लिए यह राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को सैक्यूलर कहें। मालवीय ने ट्वीट कर कहा है—जिन्ना की मुस्लिम लीग धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है और राहुल गांधी इसे सैक्यूलर कह रहे हैं। राहुल गांधी भले ही कम पढ़े-लिखे हैं, लेकिन यहां वह चालाकी कर रहे हैं। वायनाड में स्वीकार्यं बने रहने के लिए यह उनकी मजबूरी है। अमित मालवीय के इस ट्वीट के जवाब में कांग्रोस प्रावक्ता सुप््िराया श्रीनेत ने लिखा है, हेलो फजा खबर के सौदागर आपको आधी रात तक जागते देख अच्छा लगा। मालवीय के ट्वीट पर पवन खेड़ा ने भी जवाब दिया है। पवन खेड़ा ने कहा—अनपढ़ हो भाईं? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्व नहीं मालूम? जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिसके साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया है। दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था। साल 2012 में नागपुर नगर निगम चुनाव में मेयर का पद हासिल करने के लिए भाजपा के इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग से समर्थन लेने का भी हवाला दिया है। नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा 62 सीटें जीती थी। 145 सदस्यों के सदन में बहुमत के लिए 73 सदस्यों की जरूरत थी। भाजपा ने मुस्लिम लीग के दो सदस्यों और 10 निर्दलीय सदस्यों की बदौलत बहुमत का आंकड़ा पार किया था। भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान के गठन का आंदोलन चलाने वाली ऑल इंडिया मुस्लिम लीग को भंग कर दिया गया था। पाकिस्तान के गठन के बाद मोहम्मद अली जिन्ना देश के गवर्नर जनरल बने थे। मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान को शुरुआती छह प्राधानमंत्री दिए। केरल की आईंयूएमएल लंबे समय से कांग्रोस की गठबंधन सहयोगी है और केरल में विपक्षी यूडीएफ गठबंधन का हिस्सा है। वर्तमान केरल विधानसभा में पाटा के 18 विधायक हैं। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment