Tuesday, 14 March 2023

आमने-सामने

आम आदमी पाटा (आप) ने तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताईं है और आरोप लगाया कि उन्हें खूंखार अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। हालांकि जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। सांसद संजय सिह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में विपश्यना प्राकोष्ठ में रखने से इंकार कर दिया गया है तथा उन्हें अन्य आरोपियों के साथ रखा गया है। आप ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को वेंद्रीय एजेंसियों ने मानसिक रूप से प्रातािड़त किया और फिर उन्हें खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल संख्या एक में रखा गया है। उन पर उन कागजों पर दस्तख्त करने का दबाव भी बनाया जा रहा है, जिसमें उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। जेल अफसरों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। एक बयान में कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को दिमाग में रखते हुए उन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है। वार्ड में बहुत कम वैदी हैं, जो वुख्यात अपराधी की श्रेणी में नहीं हैं और उनका अच्छा आचरण है। जेल के अधिकारियों के अनुसार अलग कोठरी होने से उनके लिए बिना अवरोध के ध्यान लगाना या अन्य ऐसी गतिविधियां करना संभव है। अधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उन्हें जेल में रखने के लिए किसी भी तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।

No comments:

Post a Comment