Saturday, 21 September 2024

ट्रंप की हत्या की फिर कोशिश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की एक बार फिर से कोशिश की गई। यह कोशिश उस समय की गई जब ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में रविवार को अपने गोल्फ क्लब में खेल रहे थे। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अधिकारियों ने इस कोशिश को विफल कर दिया और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित है। नौ सप्ताह पहले एक बंदूकधारी ने पेसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। उस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को चूकर निकल गई थी। मियामी में प्रभारी विशेष एजेंट राफेल बैटोस ने कहा कि सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब की सीमा के पास मौजूद एक बंदूकधारी पर गोलियां चलाई। उन्होंने कहा कि एजेंसी अभी यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकती कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने भी हमारे एजेंट पर गोली चलाई या नहीं। ट्रंप जहां गोल्फ खेल रहे थे, वहां से कुछ दूर पर छिपकर बैठे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच एक राइफल की नाल दिख रही है। पाम बीच कानूनी के रोरिफ रिक क्रैडशा ने बताया, कि एक एजेंट ने गोली चलाई जिसके बाद वहां मौजूद संदिग्ध भाग गया। ट्रंप के प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने उसके तुरन्त बाद जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास गोलियां चलीं लेकिन वह सुरक्षित हैं। इस समय और जानकारी नहीं दी जा सकती। ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे संदेश में कहा कि मेरे आसपास गोलीबारी की आवाजें आ रही थी। लेकिन इससे पहले कि अफवाहे नियंत्रण से बाहर हो जाएं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मुझे कोई सीमा नहीं रोक सकती। बताया जा रहा है कि हवाई स्थित एक फोरी निर्माण कंपनी के 58 वर्षीय मालिकरमान बनेले राउज को रविवार की घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। न्यूयार्क पोस्ट की रपट के अनुसार राउथ का नार्क कैरोलाइना में पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और वह राजनीति से जुड़े मामलों पर अक्सर पोस्ट साझा करता है। पाम बीच बाउंडरी के रौरिफ ने बताया कि एफबीआई एजर ने रिक बैडशा पर करीब चार राउंड फायर किए। इसके बाद राइफल धारी अपने एके-47 जैसी असाल्ट राइफल, दो बैक पैक और अन्य वस्तुएं छोड़कर काले रंग की कार में वहां से भाग गया। संदिग्ध रेयान रुथ यूक्रेन समर्थक है। 2023 में उसने न्यूयार्क टाइम्स को साक्षात्कार में बताया था कि वह तालिबान शासन के बाद भागे अफगान सैनिकों को पाकिस्तान और ईरान से यूक्रेन ले जाना चाहता था। उधर यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि उनका संदिग्ध रुथ से कोई लेना देना नहीं है। वहीं रुस ने संकेत दिया था कि ट्रंप की हत्या के प्रयास और यूक्रेन और अमेरिकी समर्थक के बीच संबंध है। इस बीच ट्रंप ने उनकी हत्या के दूसरे प्रयास के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीक्रेट सर्विस को धन्यवाद दिया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने शानदार काम किया। मुझे अमेरिकी होने पर बहुत गर्व है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment