Thursday, 12 September 2024
विनेश के दांव से हरियाणा की सियासत गरमाई
हरियाणा में चुनाव से ऐन पहले पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन कर लेने के बाद सियासत गरमा गई है। सबसे ज्यादा तकलीफ भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण को हुई है। उन्होंने विनेश और बजरंग पूनिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के नियमों को दरकिनार करते हुए ट्रायल को हाई जैक कर विनेश ने एक ही दिन अलग-अलग दो भार वर्गों में अपना वजन करवाकर जूनियर पहलवानों का हक मारा है। नियम की इस अनदेखी का नतीजा ओलंपिक में पूरे देश ने देखा। कहा कि जब जतंर-मंतर पर महिला पहलवानों का आंदोलन शुरू हुआ था तभी हमने साफ कर दिया था कि इस प्रदर्शन के पीछे दीपेन्द्र और भूपेन्द्र हुड्डा के अलावा कांग्रेस का हाथ है। ब्रजभूषण सिंह के इस बयान से पूरा जाट समाज नाराज हो गया। उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि हम अपनी बेटी की इस तरह बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकते। यहां तक कहा गया कि ब्रजभूषण में हिम्मत है तो हरियाणा में आकर विनेश के खिलाफ प्रचार करें। केवल हरियाणा कांग्रेस ही नहीं बल्कि एनडीए के घटक रालोद ने भी आंखें fिदखाई। राज्य की जुलाना सीट से लड़ रही विनेश के खिलाफ ब्रजभूषण शरण का आपत्तिजनक, शर्मनाक बयान के बाद एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने विनेश फोगाट का समर्थन कर भाजपा नेताओं को असहज कर दिया है। चौतरफा ब्रजभूषण के बयान की आलोचना से भाजपा हाई कमान घबरा गया और भाजपा नेतृत्व ने ब्रजभूषण शरण सिंह को विनेश और बजरंग के खिलाफ बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। पार्टी नेतृत्व को डर है कि इसका असर हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा नेता ब्रजभूषण के बयान पर टिप्पणी की है। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस गलत के खिलाफ आवाज उठाती है और भविष्य में भी उठाएगी। सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है जिस शख्स पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हों, उसे सदन में बैठने का मौका दिया गया। ब्रजभूषण सिंह शायद दंगल गर्ल बबीता फोगाट के बारे में भूल गए जब वे 2019 में दादरी से चुनाव में भाजपा की ओर से उतरी थीं लेकिन जीत नहीं पाईं। वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त कुश्ती का अखाड़ा छोड़कर सियासी दंगल में कूद गए। 2019 में भाजपा ने उन्हें बरोदा विधानसभा चुनाव में उतारा लेकिन कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए। उधर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपना चुनाव अभियान शुरू करते हुए कहा कि उन्हें लोगें के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है। फोगाट (30) को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। जुलाना पहुंचते ही विनेश का गर्म जोशी से स्वागत किया गया तथा बुजुर्गों, महिलाओं और विभिन्न खापों के सदस्यों समेत उनका माला पहनाकर स्वागत और आशीर्वाद दिया गया। विनेश की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी घरों की छत पर खड़े थे। ढोल की थाप के बीच उनके समर्थकों ने विनेश फोगाट जिंदाबाद के नारे लगाए। विनेश ने कहा कि ब्रजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment