Thursday, 26 September 2024

दस साल बाद फिर जनता की अदालत में

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर जनता की अदालत में पहुंचे। रविवार को केजरीवाल जंतर-मंतर पर जमकर गरजे। बहुत दिनों बाद अपने पुराने आक्रामक अंदाज में वह नजर आए। अरविंद केजरीवाल ने 22 सितम्बर को जंतर-मंतर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे। दरअसल ये सवाल से ज्यादा मोहन भागवत से पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत की। केजरीवाल ने अपने भाषण में कई बार मोहन भागवत का नाम लिया और भाजपा संघ के रिश्ते पर भी बात की। केजरीवाल ने सवाल ऐसे समय पूछे हैं जब उनको मालूम है कि भाजपा और संघ के संबंधों में कड़वाहट चल रही है। केजरीवाल ने यह कहकर मोदी का कद कम दिखाने की कोशिश की है कि आरएसएस ही मुखिया है और उसे अपने बच्चों को नियंत्रण में रखना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि आरएसएस भाजपा की मां की तरह है, लेकिन आज भाजपा अपनी मां को आंखे दिखा रही है। केजरीवाल का यह बयान जेपी नड्डा की उस टिप्पणी के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा को आरएसएस की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित जनता की अदालत में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे। केजरीवाल ने पूछा कि क्या आरएसएस केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक दलों को तोड़ने, विपक्षी दलों की सरकारें गिराने और भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में करने की भाजपा की राजनीति से सहमत है? क्या सेवानिवृत्त की आयु से संबंधित भाजपा का नियम प्रधानमंत्री मोदी पर भी लागू होता है, जैसा कि लालकृष्ण आडवाणी पर लागू हुआ था। क्या भागवत राजनीतिक नेताओं को भ्रष्ट कहने और फिर उन्हें अपने पाले में शामिल करने की भाजपा की राजनीति से सहमत हैं? उन्हेंने मोहन भागवत से पूछा कि जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी को आरएसएस की जरूरत नहीं है तो उन्हें कैसा लगा? केजरीवाल ने कहा कि अगर वह भ्रष्ट और बेईमान होते तो उनकी सरकार दिल्ली के लोगों को इतनी सुविधाएं नहीं दे पाती। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने तो मुझे जमानत दी। लेकिन भाजपा ने मुझ पर भ्रष्टाचार और बेईमानी करने के जो झूठे आरोप लगाए हैं, ये दाग लेकर मैं जी नहीं सकता। मेरी चमड़ी इतनी मोटी नहीं है केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि अगर आपको लगता है कि वह बेईमान और भ्रष्ट हैं तो वोट मत देना। उन्होंने बताया कि वह श्राद्ध के बाद अपना सरकारी घर खाली कर देंगे और लोगों के बीच जाकर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा? आज मेरे पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं है। मैंने 10 साल से जनता का प्यार और आशीर्वाद कमाया है। इसी प्यार की वजह से कई लोग मुझे घरों में रहने के लिए बुला रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया। सचदेवा ने कहा केजरीवाल आरएसएस से तो बाद में सवाल करें, पहले वह अन्ना हजारे के सवालों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का राजनीतिक सफर खत्म होने की दिशा में बढ़ रहा है। देखें अब संघ केजरीवाल के सवालों का जवाब देता है या नहीं, देता है तो क्या देता है? -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment