Tuesday 3 January 2023

नए साल में पठानकोट द्वितीय की साजिश

खुफिया सूत्रों की मानें तो अपनी वुसा बचाने के लिए चीन की कठपुतली बने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने नए साल में भारत पर आतंकी हमले की कमान अपने हाथ में ले ली है। ड्रैगन के इशारे पर इमरान ने अपने ट्रेस्टेड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ से पाक खुफिया एजेंसी आईंएसआईं की निगरानी में बैठक की और भारत पर पठानकोट जैसे हमले का प्लान तैयार किया। टारगेट पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के राज्यों में सैनिक प्रातिष्ठान, सुरक्षा बल और धार्मिक स्थल हैं। खुफिया विभाग ने इस बाबत सरकार को रिपोर्ट दे दी है और सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार लश्कर और जैश के आतंकवादी सुरक्षा प्रातिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर पठानकोट जैसे आतंकी हमले करने की साजिश में जुटे हैं। चीन भारत से गलवान घाटी का बदला लेना चाहता है। इसके लिए ड्रैगन ने आतंकवादियों के लिए अपनी तिजाैरी खोल दी है, वहीं अत्याधुनिक हथियार और ड्रोन मुहैया कराने को भी तैयार हो गया है। आतंकी पठानकोट जैसे आतंकी हमले के लिए बामियाल इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिये घुसपैठ कर सकते हैं। पठानकोट में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले के बारे में जानकारी मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाक सेना और पाक रेंजर्स का उद्देश्य कश्मीर घाटी में और पंजाब में इन लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को एक साथ लाना है ताकि समन्वित आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके। इन संगठनों को एक साथ लाने के लिए नवम्बर में पीओके में चीन, आईंएसआईं, पाक सेना और आतंकियों के बीच बैठकों का दौर चला। हथियारों की खेप को भारत में पाकिस्तान के नारोवाल क्षेत्र से लेकर पंजाब में डेरा बाबा नानक तक ड्रोन का उपयोग कर तस्करी किए जाने की संभावना है। इनपुट में यह भी कहा गया है कि इस खेप के आतंकवादी गतिविधियों के लिए आगे जम्मू और कश्मीर और पंजाब में लाने की संभावना है। ——अनिल नरेन्

No comments:

Post a Comment