राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से कुछ मिनट पहले राज्य के बदले सियासी घटनाक्रम पर पहली प्रतिक्रिया दी और कहा, अभी खेला शुरू हुआ है, खेला अभी बाकी है। बिहार में बीते कई दिन से सियासी हलचल जारी थी। नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन इस बीच न तो लालू कुछ बोले और न ही तेजस्वी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। दोनों सार्वजनिक बयान देने से बच रहे हैं। एक टीवी एंकर ने तेजस्वी से इंटरव्यू के लिए समय मांगा तो तेजस्वी ने कहा कि विश्वास मत होने के बाद वह उनसे बात करेंगे। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले बहरहाल तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन से बाहर निकली नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट को लेकर एक बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, कि मैं जो कहता हूं वो करता हूं। आप लिख के ले लीजिए, जनता दल यूनाइटेड जो पार्टी है 2024 में ही खत्म हो जाएगी। तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 79 विधायक हैं। कांग्रेस के 19 और कम्युनिस्ट पार्टियों के 16 विधायकों का भी समर्थन उनके साथ है। बिहार में बहुमत के लिए 122 विधायकों के समर्थन की दरकार है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 45 और बीजेपी के 78 विधायक हैं। हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (सेक्युलर) के चार विधायकों का समर्थन भी उनके साथ है यानि बहुमत की लकीर बहुत करीब है। इस बार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की पार्टी साल 2022 में एक साथ आईं थीं। ये साथ करीब 17 महीने चला। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब 17 साल (नीतीश जब से सीएम हैं) बनाम 17 महीने की तुलना होगी। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हाल ही में बनी सरकार में खींचतान आरंभ हो गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) के नेता जतिन राम मांझी ने अपनी पार्टी के लिए अधिक हिस्सेदारी की मांग उठा दी है। मांझी ने शुक्रवार को कहा कि वह स्वर्ण जाति के उम्मीदवार के लिए एक और मंत्री पद चाहते हैं। उनके बेटे संतोष सुमन ने रविवार को राज्य में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में मंत्रीपद की शपथ ली थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा राज्य में राजग की सरकार बनने से पहले मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से कहा था कि हम दो मंत्री पद चाहते हैं। अनुसूचित जाति से हमारा एक मंत्री है। अब हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी से एक सवर्ण जाति के विधायक को मंत्रिमंडल में समायोजित किया जाए। बिहार में नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करने में समस्या आ सकती है। खुद उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कुछ विधायक उनका बीजेपी के साथ जाने से खुश नहीं हैं। एक-दो ने तो खुलकर बयान भी दिया है। विश्लेषक कहते हैं कि जनता दल यूनाइटेड में कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं। इसलिए शायद तेजस्वी यादव कहते हैं कि खेला तो अभी शुरू हुआ है, असल खेला तो अभी बाकी है।
- अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment