Thursday, 15 February 2024

पाकिस्तान में खंडित जनादेश

काफी अनिश्चितता, राजनीतिक नौंटकी, लंबी कानूनी लड़ाई और हिंसक घटनाओं के बीच आखिरकार पाकिस्तान में अगली सरकार बनाने की जोर अजमाइश चल रही है। पाकिस्तान के आम चुनाव में खंडित जनादेश आने के बाद राजनीतिक दलों ने गठबंधन सरकार के गठन के प्रयासों को तेज कर दिया है। नेशनल असेंबली की 265 सीटों में बहुमत के लिए किसी राजनीतिक दल को 133 सीटें जीतने की जरूरत होती है। इतनी सीटें किसी भी दल को नहीं मिली। पाक निर्वाचन आयोग ने रविवार को 265 में से 264 सीटों के अंतिम परिणाम घोषित किए। इमरान के पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज की। तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) 75 सीट जीतकर तकनीकी तौर पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बिलावल जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 54 सीटें मिली हैं। विभाजन के दौरान भारत से आए उर्दू भाषी लोगों की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को 17 सीटें हासिल हुई हैं। बता दें कि सरकार बनाने के लिए कम से कम 133 सीटों की जरूरत होगी। पूर्व राष्ट्रपति व पीपीपी के नेता आसिफ अली जरदारी भुट्टो ने पीपीपी के सामने अपने बेटे व पार्टी के मुखिया बिलावल जरदारी भुट्टो को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मांग रख दी है। पीएमएल-एन प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को पाकिस्तान को कठिन दौर से निकालने के लिए गठबंधन सरकार बनाने का आह्वान किया है। देश के शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर ने शनिवार को एकीकृत सरकार बनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन सरकार बनाने में मदद करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपील का भी समर्थन किया। असिम मुनीर ने आम चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को राजनीतिक नेतृत्व से अनुरोध किया कि वे निजी हितों से ऊपर उठकर शासन करने और जनता की सेवा के लिए संभावित प्रयास करें। आम चुनाव के परिणामों के अनुसार देश त्रिशंकु संसद की ओर बढ़ रहा है। एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मिलीजुली सरकार बनाने का आह्वान किया था। ऐसा लगता है कि शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने गुरुवार को हुए मतदान में नेशनल असेम्बली में 101 सीटों पर जीत हासिल की। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी नवाज शरीफ और इमरान खान दोनों ने शुक्रवार को चुनाव में जीत की घोषणा की। चुनाव में शरीफ की पार्टी ने बतौर पार्टी सबसे अधिक सीटें जीती हैं। वहीं जेल में बंद इमरान खान के समर्थकों ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं। जेल में बंद इमरान खान ने एआई (कृत्रिम मेघा) की मदद से एक वीडियो संदेश भेजकर आम चुनाव में जीत का दावा करते हुए अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी नवाज शरीफ को मूर्ख व्यक्ति करार दिया। उधर चुनावी नतीजों के बाद शनिवार को इमरान खान को अदालत से बड़ी राहत मिली। रावलपिंडी में आतंकवाद विरोधी अदालत ने इमरान खान को 9 मई के दंगों से संबंधित 12 मामलों में जमानत दे दी। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 13 मामलों से जमानत मिली। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment