Saturday 11 May 2024

शहजादे बताएं अडाणी-अंबानी से कितना माल उठाया


यह हमारे प्रधानमंत्री ने क्या कह दिया? उद्योगपति मुकेश अंबानी और अपने परम मित्र गौतम अडाणी का नाम अकसर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों में सुनाई देता रहा। मगर प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है जब नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा में अंबानी और अडाणी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी सभा में कहाः जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने (राहुल गांधी) अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया। राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी बोले-मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहजादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी-अडाणी से fिकतना माल उठाया है। काले धन के कितने बोरे भरकर नोट हैं। आज टैंपों भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं क्या? क्या सौदा हुआ है? आपने रातोंरात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी-अडाणी को गाली दी और रातोंरात गालियां बंद हो गई। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टैंपो भरकर आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा। पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने भी बुधवार रात को जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा, नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या? आमतौर पर बंद कमरों में आप अडाणी और अंबानी जी की बात करते हो, यह पहली बार पब्लिक में अंबानी, अडाणी बोला। आपको ये भी मालूम है कि ये टैम्पों से पैसा देते हैं। निजी अनुभव है क्या? राहुल बोले, एक काम कीजिए सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी जानकारी करिए। जांच करवाइए, जल्द से जल्द करवाइए। घबराएं मत मोदी जी मैं देश को फिर कह रहा हूं कि fिजतना पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने इनको दिया है न... उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गतबों को देने जा रहे हैं। इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे, सत्य तो यह भी है कि पिछले पांच साल से राहुल गांधी अडाणी पर सीधा हमला करते रहे हैं। फरवरी 2023 में राहुल गांधी ने लोकसभा के अंदर गौतम अडाणी और पीएम को प्लेन में बैठे हुए एक तस्वीर दिखाई थी। राहुल गांधी ने संसद में मोदी से सवाल पूछा था, आप अडाणी जी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर गए? कितनी बार आपके दौरे के बाद अडाणी उस देश में पहुंचे हैं? दौरे के बाद कितने देशों से अडाणी को कान्ट्रेक्ट मिले हैं। इसके कुछ दिनों बाद मार्च 2023 में मानहानि से जुड़े एक केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई और उनकी सांसदी चली गई, घर गया। कांग्रेस कह रही है कि सवाल अब भी वही है, मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है? फरवरी 2024 में राहुल ने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अंबानी दिखे पर कोई गरीब नहीं दिखा। इंडिया टीवी से बातचीत में गौतम अडाणी ने कहा था कि 2014 के चुनाव के बाद में जो लगातार राहुल जी हमारे पर हमला किए हैं उससे आप लोगों को भी अडाणी कौन है, ये जानने का मौका मिला, सवाल यह भी है कि मोदी ने कहा कि काला धन अंबानी और अडाणी ने टैंपो भरकर राहुल को पहुंचाया? क्या उसका मतलब है कि अभी भी देश में काला धन है? हमाने तो सोचा था कि नोट बंदी के बाद काला धन समाप्त हो गया था? मोदी जी ने पता नहीं यह काम क्यों किया? जो हाथ खिलाता रहा है उसी को काट दिया। मोदी का यह दांव बौखलाहट दर्शाता है जो कहीं उल्टा न पड़ जाए।

No comments:

Post a Comment